सोलह ओलंपिक पदक जीत चुके तैराक माइकल फेल्प्स का कहना है कि उन्होंने तैराकी तरणताल और इससे बाहर की गयी गलतियों से सीख लेकर ही यह सब हासिल किया है.
फेल्प्स ने अभी तक 16 ओलंपिक पदक जीते हैं जिसमें 14 स्वर्ण हैं. उन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक में आठ स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाले थे जबकि इनमें से छह एथेंस में हासिल किये थे.
इस अमेरिकी तैराक को लंदन ओलंपिक में रेयान लोचटे से कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन ओलंपिक में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर आने की कोशिश में जुटे हैं. वह रूस के जिम्नास्ट लारिसा लातिनिना के कुल 18 ओलंपिक पदक के रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं और वह लंदन में सात स्पर्धाओं में शिरकत करेंगे.
फेल्प्स ने कहा, ‘पिछले साल से मैंने काफी सुधार किया है और मैं सही दिशा में आगे बढ़ रहा हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कुछ भी किया है, उसमें तरणताल और उसके बाहर की गयी गलतियों से मैंने काफी कुछ सीखा है. अब मैं लंदन ओलम्पिक में अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा.’