लंदन ओलंपिक में चौथे दिन की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. भारतीय तीरंदाज जयंत तालुकदार पुरुषों की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा के 1/32 एलिमिनेशन में हार गए.
तालुकदार को अमेरिका के जे. वुकी ने हराया. तालुकदार को 0-6 से करारी हार मिली. तालुकदार ने तीन सेट के नौ प्रयासों में 22, 26 और 28 अंक हासिल किए, जबकि वुकी ने 27, 30 और 29 अंकों के साथ कुल 86 स्कोर हासिल किया.
तालुकदार का कुल स्कोर 76 रहा. इस इवेंट में अब में तरुणदीप रॉय और राहुल बनर्जी पर नज़रें टिकी हैं.