भारत के मुक्केबाज जय भगवान रविवार को मिली जीत के साथ लंदन ओलम्पिक की मुक्के बाजी स्पर्धा के 60 किलोग्राम वर्ग के अगले दौर में पहुंच गए. जय भगवान ने सेशल्स के एंड्रिक एलिशोप को 18-8 से हराया. इस जीत के साथ जय भगवान ने अपने साथी मुक्केबाज विजेंदर सिंह के साथ अंतिम-16 खिलाड़ियों में जगह बना ली है.
विजेंदर ने शनिवार को मिडिलवेट (75 किलोग्राम) वर्ग के शुरुआती मुकाबले में कजाकिस्तान के मुक्केबाज डानाबेक सुझानोव को 14-10 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी.
विजेंदर ने चार वर्ष पहले बीजिंग ओलम्पिक (2008) में देश को मुक्केबाजी में पहला पदक दिलाया था. उन्होंने बीजिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया था.
विजेंदर प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुरुवार को अमेरिका के 24 वर्षीय मुक्केबाज टेरेल गॉशा से भिड़ेंगे.
भारत के सबसे युवा मुक्केबाज शिव थापा को हालांकि पहले ही दौर में हार झेलनी पड़ी थी.
56 किलोग्राम वर्ग में मेक्सिको के ऑस्क वाल्देज फिएरो ने उन्हें एक आसान मुकाबले में 14-9 से हराया था.