scorecardresearch
 

ओलंपिक: अज्ञात महिला मामले की जांच की मांग

लंदन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान अज्ञात महिला की घुसपैठ से नाराज भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने आयोजकों से मामले की जांच कराने की मांग की.

Advertisement
X

लंदन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान अज्ञात महिला की घुसपैठ से नाराज भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने आयोजकों से मामले की जांच कराने की मांग की.

Advertisement

भारतीय मीडिया ने रविवार को लाल शर्ट पहने इस महिला की पहचान बेंगलुरू निवासी मधुरा हनी के रूप की जो उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक सुशील कुमार के बगल में चल रही थी.

आईओए के प्रवक्ता ने कहा, 'कोई रहस्यमय लड़की नहीं थी. इस घटना ने सुरक्षा से जुड़े आयोजकों के दावे की पोल खोल दी.'

प्रवक्ता ने कहा, 'जरा कल्पना कीजिए कि ऐसी घटना अगर भारत में हुई होती तो सारा दोष हम पर मढ़ दिया जाता.'

उन्होंने कहा, 'आईओए ने शिकायत दर्ज करा दिया है और हम लंदन आयोजन समिति से उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहें है कि वह लड़की स्वयंसेवक थी. यदि ऐसा था तो वह कैसे बिना प्रमाण पत्र के पहुंचने में सफल रही?'

Advertisement
Advertisement