लंदन ओलम्पिक खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान अज्ञात महिला की घुसपैठ से नाराज भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने आयोजकों से मामले की जांच कराने की मांग की.
भारतीय मीडिया ने रविवार को लाल शर्ट पहने इस महिला की पहचान बेंगलुरू निवासी मधुरा हनी के रूप की जो उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक सुशील कुमार के बगल में चल रही थी.
आईओए के प्रवक्ता ने कहा, 'कोई रहस्यमय लड़की नहीं थी. इस घटना ने सुरक्षा से जुड़े आयोजकों के दावे की पोल खोल दी.'
प्रवक्ता ने कहा, 'जरा कल्पना कीजिए कि ऐसी घटना अगर भारत में हुई होती तो सारा दोष हम पर मढ़ दिया जाता.'
उन्होंने कहा, 'आईओए ने शिकायत दर्ज करा दिया है और हम लंदन आयोजन समिति से उत्तर की प्रतीक्षा कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहें है कि वह लड़की स्वयंसेवक थी. यदि ऐसा था तो वह कैसे बिना प्रमाण पत्र के पहुंचने में सफल रही?'