हाल में वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन चैंम्पियनशिप का एकल खिताब जीतने वाले स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को 27 जुलाई से शुरू हो रहे लंदन ओलम्पिक की टेनिस स्पर्धा में शीर्ष वरीयता दी गई है.
लंदन ओलम्पिक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, बीजिंग ओलम्पिक (2008) में कांस्य पदक जीतने वाले सर्बिया के नोवाक जोकोविक को दूसरी जबकि ब्रिटेन के एंडी मरे को तीसरी वरीयता दी गई है. पुरुषों की युगल स्पर्धा में बॉब और माइक ब्रायन की अमेरिकी जोड़ी को शीर्ष वरीयता दी गई है. ब्रायन बंधुओं ने चार वर्ष पहले बीजिंग में कांस्य पदक जीता था.
मौजूदा चैम्पियन फेडरर और स्टानिसलास वावरिंका की जोड़ी को छठी वरीयता प्रदान की गई है. उधर, बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को महिलाओं की एकल स्पर्धा में शीर्ष जबकि पोलैंड की एगनिस्का रद्वांस्का को दूसरी वरीयता दी गई है. हाल में फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने वाली रूस की मारिया शारापोवा को तीसरी जबकि सेरेना विलियम्स को चौथी वरीयता दी गई है.
लिजल ह्यूबर और लीसा रेमंड की अमेरिकी जोड़ी को युगल स्पर्धा में शीर्ष वरीयता दी गई है जबकि बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतने वालीं सेरेना और वीनस विलियम्स को कोई भी वरीयता नहीं दी गई हैं.