scorecardresearch
 

चानू ने भी किया निराश, 7वें स्थान पर रहीं

भारत की सोनिया चानू ओलंपिक महिला भारोत्तोलन में शनिवार को यहां प्रभावित करने में नाकाम रही और उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

भारत की सोनिया चानू ओलंपिक महिला भारोत्तोलन में शनिवार को यहां प्रभावित करने में नाकाम रही और उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा.

महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में चानू ने स्नैच में 74 तथा क्लीन एवं जर्क में 97 किग्रा भार उठाया. वह स्नैच में सातवें और क्लीन एवं जर्क में आठवें स्थान पर रही थी. चानू ने कुल 171 किग्रा भार उठाया और आखिर में सातवें स्थान पर रही.

चीन की चार बार की विश्व चैंपियन वांग मिंगुएन ने कुल 205 किग्रा (स्नैच में 91 तथा क्लीन एवं जर्क में 114) ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. जापान की हिरोमी मियाकी (197 किग्रा) ने रजत जबकि उत्तर कोरिया की चुन हुवा रियांग (192 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया. भारोत्तोलन में अब भारत की उम्मीद रवि कुमार पर टिकी हैं जो पुरुष वर्ग के 69 किग्रा में भाग लेंगे.

Advertisement
Advertisement