scorecardresearch
 

पूरी तरह से सुरक्षित होंगे खेल: सेबेस्टियन

लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सेबेस्टियन को ने भरासा दिलाया है कि खेल पूरी तरह से 'सुरक्षित' होंगे. को ने यह बात बीबीसी रेडियो पर सुरक्षा से जुड़े एक सवाल के जवाब में कही.

Advertisement
X
सेबेस्टियन को
सेबेस्टियन को

लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के मुखिया सेबेस्टियन को ने भरासा दिलाया है कि खेल पूरी तरह से 'सुरक्षित' होंगे. को ने यह बात बीबीसी रेडियो पर सुरक्षा से जुड़े एक सवाल के जवाब में कही.

Advertisement

हाल ही में, खेलों में सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही निजी सुरक्षा एजेंसी जी4एस ने आवश्यक सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई थी जिसके बाद 3,500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक खेलों को सुरक्षित बनाने के लिए अब कुल 17,000 सैनिक तैनात रहेंगे.

इसके अलावा अगर जी4एस पर्याप्त सुरक्षा देने में नाकाम रहती हैं तो ऐसे हालात के लिए 1,200 सैनिकों को भी तैयार रखा गया है.

को का कहना है, 'यह मसला सुरक्षा के साथ समझौता करने का नहीं है. यह आपूर्ति और मिश्रण का सवाल है. यह संख्या का सवाल नहीं है.'

को का कहना है, 'हमारी पुलिस और सेना के सौजन्य से खेलों के आयोजन के लिए हमारे पास पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी हैं.'

Advertisement
Advertisement