इंडियन प्रीमियर लीग आयोजन के दौरान भले ही छोटी मोटी समस्या आई गयी हों लेकिन वरिष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि इससे पूरी आईपीएल प्रतियोगिता पर सवाल नहीं उठाये जा सकते.
बीसीसीआई की इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर इस महान क्रिकेटर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि किसी भी संगठन में कुछ ने कुछ समस्या उठती ही है लेकिन इससे पूरा संगठन खराब नहीं हो जाता.’
चार जून को राज्य सभा के सदस्य बनने जा रहे तेंदुलकर ने युवा खिलाड़ियों को सलाह दी कि वे सही मिसाल कायम करने वाले लोगों का अनुकरण करें और उनके अच्छे गुणों को अपनाने का प्रयास करें.
उन्होंने कहा, ‘मै यह जरूर कहना चाहूंगा कि यह (स्पॉट फिक्सिंग) कोई अच्छा उदाहरण नहीं है. मेरी सलाह होगी कि उचित मिसाल कामय करने वालों का अनुसरण करें.’
गौरतलब है कि टीवी के एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद आईपीएल के पांच क्रिकेटरों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे जिनको निलंबित कर दिया गया था और अभी मामले की जांच चल रही है.