scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक से बाहर हुईं अंकिता

लंदन ओलंपिक की महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती पहले दौर में ही समाप्त हो गई जब अंकिता यहां एक्सेल सेंटर में स्पेन की सारा रमीरेज के हाथों 1-4 की शिकस्त से साथ बाहर हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

लंदन ओलंपिक की महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती पहले दौर में ही समाप्त हो गई जब अंकिता यहां एक्सेल सेंटर में स्पेन की सारा रमीरेज के हाथों 1-4 की शिकस्त से साथ बाहर हो गई.

ओलंपिक में पदार्पण कर रही 19 वर्षीय अंकिता ने चौथे गेम में वापसी की लेकिन स्पेन की खिलाड़ी ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 29 मिनट में उसे 11-9, 11-8, 11-7, 8-11, 11-2 से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

अपने से बेहतर रैंकिंग वाली सारा (83) के खिलाफ अंकिता कभी लय में नहीं दिखी और कई मौकों पर अपनी सर्विस पर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

इस साल दक्षिण एशियाई कोटा के जरिए क्वालीफाई करने वाली अंकिता ने हालांकि कुछ मौकों पर अच्छा खेल दिखाया लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. भारतीय खिलाड़ी के फुटवर्क और मूवमेंट में भी कमी दिखी जिससे उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा,

Advertisement

स्पेन की 24 वर्षीय खिलाड़ी ने हालांकि मजबूत शुरूआत की और पहले तीन गेम जीतने के बाद आसानी से मैच अपने नाम कर लिया. अंकिता ने चौथा गेम 11-8 से जीतकर वापसी की कोशिश की लेकिन अगला गेम 2-11 से हारने के साथ ही उन्होंने मैच गंवा दिया.

अंकिता को इससे पहले प्रारंभिक दौर में बाई मिला था.

Advertisement
Advertisement