पंजाब में प्रकाश सिंह बादल का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है. प्रकाश सिंह बादल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वे 14 मार्च को पद की शपथ लेंगे.
सुखबीर सिंह बादल ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि प्रकाश सिंह बादल की सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे.
इससे पहले पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल ने बुधवार को प्रकाश सिंह बादल से सिफारिश मिलने के बाद 117 सदस्यीय राज्य विधानसभा को भंग कर दिया. 14वीं विधानसभा के गठन को अधिसूचना इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद है, क्योंकि नए विधानसभा का गठन 14 मार्च से पहले करना है.
गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल ने भाजपा के साथ गठबंधन में राज्य की सत्ता बरकरार रखकर इतिहास रच दिया है. गठबंधन ने वर्ष 2007 में 67 सीटों की तुलना में इस वर्ष 68 सीटें जीतीं. गठबंधन को 117 सदस्यीय विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिला. चुनाव 30 जनवरी को हुए थे, जबकि मतगणना 6 मार्च को हुई.