scorecardresearch
 

अब सहज होकर खेल सकते हैं खिलाड़ी: स्मिथ

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ पिछले दो मैच से कुछ सबक सीखे हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि विश्व कप टीम की घोषणा होने के कारण खिलाड़ी चौथे एकदिवसीय मैच में अधिक सहज होकर खेल सकते हैं.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ पिछले दो मैच से कुछ सबक सीखे हैं लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा कि विश्व कप टीम की घोषणा होने के कारण खिलाड़ी चौथे एकदिवसीय मैच में अधिक सहज होकर खेल सकते हैं.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में पहले वन डे में 135 रन की शानदार जीत दर्ज की लेकिन इसके बाद जोहानिसबर्ग और केपटाउन में अगले दो मैच में उसे मामूली अंतर से हार का सामना करना पड़ा. स्मिथ ने स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ियों पर अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा.

उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मुझे लगता कि हमारे लिये यह दबाव कारगर साबित हो सकता है. हमने हाल में काफी कड़ा अभ्‍यास किया है लेकिन चौथे मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. अब विश्व कप टीम की घोषणा हो चुकी है और इसलिए खिलाड़ियों पर किसी तरह का दबाव नहीं रहेगा. अब हम अधिक सहज होकर खेल सकते हैं.’

स्मिथ ने कहा कि छोटी सी गलती के कारण दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला गंवा सकता है इसलिए खिलाड़ियों को सकारात्मक सोच के साथ मैदान पर उतरना होगा. उन्होंने कहा, ‘हार कभी अच्छी नहीं लगती लेकिन पिछले दो मैच में हमें कुछ महत्वपूर्ण सबक मिले है और अब उनसे सीख लेने की जरूरत है. हमें सकारात्मक और आक्रामक मूड में रहना होगा. यह श्रृंखला में हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच है जिसें हमें हर हाल में जीतना होगा. इसलिए टीम के तौर पर यह हमारे लिये अच्छी चुनौती है.’ {mospagebreak}

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘यह रोमांचक है. यह हम सबके लिये अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है. मैं नहीं मानता कि यह किसी एक का काम है. हम ग्यारह हैं और हमें एक दूसरे पर भरोसा करना होगा. प्रत्येक को अपनी भूमिका निभानी होगी.’ भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और स्मिथ ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को बल्लेबाजी पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘हरभजन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की है. विकेट भी उसके अनुकूल है. इन विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है. भारतीय बल्लेबाज भी इनमें जूझते रहे.’ स्मिथ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि हमने पिछले मैच में 20 रन और बनाये होते तो परिणाम अलग होता. मेरे लिये निराशा की बात यह है कि हम इन 20 रन को बनाने की अच्छी स्थिति में थे लेकिन हमने पावरप्ले में 30 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिये. जोहानिसबर्ग में भी हमने पावरप्ले में 19 रन के अंदर छह विकेट गंवाये थे.’

उन्होंने कहा, ‘यदि इन दोनों मैच में इन ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन करते तो इस समय श्रृंखला में 3-0 से आगे होते. इनके अलावा हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है.’

Advertisement
Advertisement