scorecardresearch
 

ओलंपिक के लिये लंदन पहुंची कृष्णा पूनिया

भारत की चोटी की चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया ओलंपिक खेलों के लिये लंदन पहुंच गयी है और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

Advertisement
X
कृष्णा पूनिया
कृष्णा पूनिया

भारत की चोटी की चक्का फेंक एथलीट कृष्णा पूनिया ओलंपिक खेलों के लिये लंदन पहुंच गयी है और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

Advertisement

पूनिया अपने पति और कोच वीरेंदर के साथ तीन जुलाई को लंदन पहुंची. उन्होंने बुधवार से बासिलडोन स्पोर्टिंग विलेज में अभ्यास शुरू कर दिया है.

लंदन से 50 किमी दूर एसेक्स काउंटी के बासिलडोन में कई खेलों के अभ्यास की सुविधा है.

पूनिया ने कहा कि परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिये वह समय से पहले लंदन पहुंची हैं. उन्होंने कहा, ‘हम जल्दी लंदन पहुंच गये और हमने यह फैसला काफी पहले कर लिया था. हमने काफी पहले खेल मंत्रालय को अपना अभ्यास कार्यक्रम सौंप दिया था और हमने बता दिया था कि हम प्रतियोगिता की वास्तविक तिथि से एक महीने लंदन पहुंचना चाहते हैं.’

अब तक अमेरिका के पोर्टलैंड में अभ्यास कर रही पूनिया ने कहा, ‘अमेरिका और ब्रिटेन में दिन रात का अंदर है और यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना मुश्किल होता. इसलिए हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिये पहले लंदन पहुंचने का फैसला किया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अन्य देशों के कई शीर्ष एथलीट भी यहां पहुंच गये हैं और अभ्यास में जुट गये हैं हालांकि मैं अकेली भारतीय हूं.’

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता 30 वर्षीय पूनिया की निगाह ओलंपिक में पदक जीतने पर है. वह आईएएएफ रैंकिंग में अभी 64.74 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नौवें स्थान पर हैं. महिलाओं की चक्का फेंक प्रतियोगिता तीन और चार अगस्त को ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित की जाएगी.

Advertisement
Advertisement