scorecardresearch
 

बजट भाषण के दौरान प्रणबदा को याद आए शेक्सपीयर

वित्त वर्ष 2012-13 के लिए शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को अंग्रेजी के महान उपन्यासकार शेक्सपीयर की मशहूर रचना 'हेमलेट' की याद आ गई.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

वित्त वर्ष 2012-13 के लिए शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को अंग्रेजी के महान उपन्यासकार शेक्सपीयर की मशहूर रचना 'हेमलेट' की याद आ गई.

Advertisement

वित्त मंत्री के रूप में अपने काम को बेहद कठिन व प्रशंसारहित करार देते हुए मुखर्जी ने कहा, 'वित्त मंत्री का जीवन आसान नहीं है.'

अपने काम की दुविधा की तुलना शेक्सपीयर के उपन्यास 'हेमलेट' में वर्णित डेनमार्क के प्रिंस से करते हुए मुखर्जी ने कहा, 'दयालु होने के लिए मुझे क्रूर बनना ही होगा.'

मुखर्जी के ऐसा कहते ही सदन में ठहाकों की आवाज गूंज पड़ी.

Advertisement
Advertisement