scorecardresearch
 

सौरभ तिवारी को लेकर भिड़े माल्‍या और जिंटा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र के लिये खिलाडियों की नीलामी में आज उस समय विवाद खडा हो गया जब किंग्स इलेवन पंजाब ने सौरभ तिवारी के लिये अंतिम क्षण पर बोली लगा दी जबकि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर 14 लाख डालर में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को लगभग खरीद लिया था.

Advertisement
X

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे सत्र के लिये खिलाडियों की नीलामी में आज उस समय विवाद खडा हो गया जब किंग्स इलेवन पंजाब ने सौरभ तिवारी के लिये अंतिम क्षण पर बोली लगा दी जबकि रायल चैलेंजर्स बेंगलूर 14 लाख डालर में इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को लगभग खरीद लिया था.

किंग्स इलेवन द्वारा नीलामी में बोली लगाने के बाद रायल चैलेंजर्स को अपनी बोली बढानी पडी और आखिरकार बेंगलूर की फ्रेंचाइजी ने ही तिवारी को 16 लाख डालर में खरीदा.

यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब नीलामी का संचालन कर रहे रिचर्ड मैडले ने तिवारी को विजय माल्या की फ्रेंचाइजी द्वारा 14 लाख डालर में खरीदे जाने की घोषणा की लेकिन जैसे ही रिचर्ड इस घोषणा के बाद हथौडा मारने वाले थे, उन्होंने देखा कि प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी ने तिवारी के लिये अपनी बोली लगा दी है.

Advertisement

रिचर्ड ने स्वीकार किया कि पंजाब की 15 लाख डालर की यह बोली देर से आई है लेकिन उन्होंने उन्हें बोली फिर से लगाने की अनुमति दे दी.

बोली प्रकिया फिर से शुरू होने के निर्णय से माल्या काफी खफा दिखे. आलम यह था कि विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ उठकर प्रीति जिंटा के पास जाकर अपनी नाखुशी जाहिर की. इसके बाद ब्रेक के दौरान प्रीति विजय माल्या के पास गई और उनके कुछ बात की.

Advertisement
Advertisement