बुधवार रात को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा का गुस्सा भड़क उठा. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान अंपायर के एक फैसले पर भड़का प्रीति जिंटा का गुस्सा.
प्रीति जिंटा के इस गुस्से का कारण था उनकी टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज शॉन मार्श को गलत आउट दिया जाना. प्रीति के गुस्से का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे स्ट्रेटजिक टाइम के दौरान खुद ही मैदान तक पहुंच गईं.
उनके हाव-भाव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे अंपायर से यह जानना चाह रही थीं कि मार्श को क्यों आउट दिया गया.
हालांकि मौके की नजाकत को समझते हुए किंग्स इलेवन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने उन्हें किसी तरह समझा कर वापस पैवेलियन भेजा.
गौरतलब है कि कोलकाता नाइटर्स के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते वक्त शॉन मार्श को 33 रन पर अंपायरों ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करार दिया. हालांकि टीवी रिप्ले से यह साफ हो रहा था कि गेंद कोलकाता के विकेटकीपर बिसला के दस्तानों में जाने से पहले जमीन को छू चुकी थी.
इस मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी.