scorecardresearch
 

खोखले वादों से ऊबे यूपी के लोगः प्रियंका गांधी

यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के नैय्या को पार लगाने उतरीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी के लोग खोखले वादों से ऊब चुके हैं. यहां की जनता अब सचमुच का काम चाहती है ना कि सिर्फ वादा और घोषणा.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी

यूपी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के नैय्या को पार लगाने उतरीं प्रियंका गांधी ने कहा है कि यूपी के लोग खोखले वादों से ऊब चुके हैं. यहां की जनता अब सचमुच का काम चाहती है ना कि सिर्फ वादा और घोषणा.

Advertisement

प्रियंका ने राहुल गांधी द्वारा बुधवार को एक जनसभा में विपक्षी दलों के चुनावी घोषणापत्र में किए गये वादों की सूची बताकर एक पर्चा फाड़ने की घटना के बारे कहा, ‘लोग वादों से ऊब गये हैं. सभी जानते है कि कौन लोग झूठे वादे कर रहे हैं. लोग काम चाहते हैं और सभी यह जानते हैं कि यहां केवल वादे किये जाते हैं.’

उन्होंने यह भी कहा, ‘मुझे भी इस घटना की जानकारी हर आदमी की तरह मीडिया से मिली है और उस कागज में क्या था, इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है.’ इस सवाल पर कि बुधवार को ही सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पहले कांग्रेस को समर्थन देने का बयान देकर उससे पलट क्यों गये, प्रियंका ने दो टूक कहा ये तो वही (मुलायम) बता सकते हैं कि वो क्यों पलट गये.

Advertisement

राहुल गांधी की शादी के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, ‘इस बारे में तो निर्णय उन्हें ही करना है मगर रही बहन होने के नाते मेरी बात तो मैं चाहती हूं कि वे जल्दी शादी करें.’ इससे पूर्व प्रियंका ने सदर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों का आह्वान किया कि वे राजनीति में बदलाव लाने तथा ‘भय और पिछड़ेपन’ से मुक्ति के लिए मतदान करें.

सदर विधानसभा क्षेत्र से फिलहाल माफिया और बाहुबली माने जाने वाले अखिलेश सिंह विधायक है और वे इस बार पीस पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं.

प्रियंका ने मौजूदा विधायक की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनता को यह तय करना है कि वह ‘पिछड़ेपन और आतंक से मुक्ति चाहती है अथवा नहीं.’ कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा, ‘गंभीरता पूर्वक विचार करिये और अपने विवेक का प्रयोग करके क्षेत्र के विकास के लिए और इसे भयमुक्त करने के लिए मतदान कीजिए.’ उन्होंने कहा कि समर्पित नेताओं के चयन का सिलसिला शुरू कीजिए और भय तथा पिछड़ेपन को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़िये.

Advertisement
Advertisement