एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल-5 के 44वें लीग मुकाबले में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की. बैंगलोर के 158 रनों के जवाब में पंजाब ने कई नाटकीय मोड़ों के बाद आखिरी ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की.
पंजाब ने 19.5 ओवरों में 6 विकेट पर 163 रन बनाए. किंग्स इलेवन की ओर से नितिन सैनी और डेविड हसी ने शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत की नींव रखी. मनदीप सिंह और शॉन मार्श ने पंजाब की पारी का आगाज किया. मार्श महज 8 रन बनाकर मैकडोनाल्ड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद नितिन सैनी और मनदीप सिंह ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. मनदीप ने आउट होने से पहले 43 रनों की उपयोगी पारी खेली और टीम को जीत के करीब पहुंचाया. नितिन सैनी ने डेविड हसी के साथ पंजाब की जीत सुनिश्चित की और 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सैनी ने 36 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद अजहर महमूद (2) के रूप में पंजाब को चौथा झटका लगा. इसके बाद डेविड हस्सी (45) ने अभिषेक नायर (2) के रनआउट करने के साथ बैंगलोर ने मैच में वापसी की. इसके बाद पारस डोगरा और पीयूष चावला ने मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से क्रिस गेल ने 71 और विराट कोहली ने 45 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई.
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 42 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि कोहली ने 42 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए.
रॉयल चैलेंजर्स का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा. सात रन बनाने वाले मयंक को रेयान हैरिस ने बोल्ड किया. मयंक ने नौ गेंदों पर एक चौका लगाया. मयंक का विकेट सात रन के कुल योग पर गिरा था.
इसके बाद 16वें ओवर में क्रिस गेल (71) और 17वें ओवर में विराट कोहली (45) आउट हुए. चैलेंजर्स के दो विकेट आखिरी ओवर में गिरे, मैक्डोनाल्ड 9 और एबी डिविलियर्स 17 रन बनाकर आउट हुए.
किंग्स इलेवन की ओर से अजहर महमूद ने तीन विकेट झटके जबकि रेयान हैरिस और पीयूष चावला को एक-एक सफलता मिली.
दोनों टीमें मौजूदा संस्करण में एक बार भिड़ चुकी हैं, 20 अप्रैल को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन को पांच विकेट से हराया था.