scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन शो में रहमान गाएंगे ‘जय हो’

ऑस्कर विजेता और मशहूर संगीत हस्ती एआर रहमान राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन शो में दुनिया में धूम मचाने वाले गीतों ‘जय हो’ और ‘मां तुझे सलाम’ की प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
X

ऑस्कर विजेता और मशहूर संगीत हस्ती एआर रहमान राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन शो में दुनिया में धूम मचाने वाले गीतों ‘जय हो’ और ‘मां तुझे सलाम’ की प्रस्तुति देंगे.

Advertisement

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेलों के उद्घाटन समारोह में 60 हजार दर्शकों के बीच राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि के रूप में रहमान महात्मा गांधी का पसंदीदा गीत ‘वैष्णव जन तो’ भी गाएंगे. खेलों के थीम सॉन्‍ग ‘यारो इंडिया बुला लिया’ की 16 बड़े पर्दों पर ऑडियो वीडियो प्रस्तुति के अतिरिक्त एक ‘मानव ट्रेन’ पर ‘छैंया छैंया’ नृत्य भी पेश किया जाएगा जिसमें लगभग 1500 कलाकार शामिल होंगे.

मानव ट्रेन नृत्य के जरिए 12 मिनट की ‘भारत की महान यात्रा’ है जिसमें ‘दिल से’ फिल्म के लोकप्रिय गीत ‘छैंया छैंया’ के जरिए भारत के गांवों और छोटे नगरों की कहानी दिखाई जाती है. ‘रिद्म ऑफ इंडिया’ में 900 ड्रमर्स शामिल हैं जिसके बाद उद्घाटन में हरिहरन का ‘स्वागतम’ गीत होगा. 45 मिनट के सांस्कृतिक समारोह में श्याम बेनेगल, प्रसून जोशी, जावेद अख्तर और भारत बाला की क्रिएटिव टीम भी शामिल होगी.

Advertisement

मंच पर कलाकारों का पूर्वाभ्‍यास जोरों पर है. क्रिएटिव टीम के निदेशक बाला ने कहा ‘खेलों के उद्घाटन और समापन समारोह में भारत की समकालीन छवि प्रस्तुत करने के लिए हम 14 महीने से काम कर रहे रहे हैं.’ रहमान द्वारा तैयार खेलों के थीम सांग की वीडियो प्रस्तुति में सानिया नेहवाल मिल्खा सिंह समरेश जंग और अन्य खेल हस्तियां दिखाई देंगी.

उद्घाटन और समापन समारोह में 300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है जिनमें लगभग 10 हजार कलाकार और आधुनिक उपकरण शामिल होंगे. रहमान का ‘मां तुझे सलाम’ उद्घाटन समारोह का अंतिम गीत होगा जबकि उनकी ‘वंदे मातरम’ प्रस्तुति समापन समारोह में होगी.

Advertisement
Advertisement