scorecardresearch
 

विश्व कप 2011 के संभावितों में द्रविड़, इरफान नहीं शामिल

अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज इरफान पठान अगले साल उप महाद्वीप में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिये आज घोषित हुई भारत की 30 सदस्यीय संभावित टीम में जगह नहीं बना सके.

Advertisement
X

अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और तेज गेंदबाज इरफान पठान अगले साल उप महाद्वीप में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के लिये आज घोषित हुई भारत की 30 सदस्यीय संभावित टीम में जगह नहीं बना सके.

Advertisement

टीम में हालांकि कोई हैरानी भरा फैसला नहीं किया गया है. युवा खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्या रहाणे सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे स्टार खिलाड़ियों के साथ इस संभावित सूची में शामिल हैं.

अगले महीने टीम की छंटनी की जायेगी और मुख्य चयनकर्ता के श्रीकांत ने कहा कि अंतिम टीम जो भी होगी वह भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में 19 फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी.

श्रीकांत ने चयनकर्ताओं के पैनल की बैठक के बाद यहां पत्रकारों से कहा, ‘आप जानते ही हैं कि इसमें कोई आश्चर्यजनक चयन नहीं किया गया है. यह संभावित टीम है. अंतिम टीम के चयन में अभी एक महीना और बाकी है, जिससे पहले हम बैठकर चर्चा करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा भरोसा है कि टीम विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी. टीम वनडे में बढ़िया प्रदर्शन कर रही है. विश्व कप उप महाद्वीप में हो रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि टीम अच्छा खेलेगी.’

Advertisement

सैंतीस वर्षीय द्रविड़ ने पिछले साल सिंतबर से वनडे नहीं खेला है और पठान 2009 फरवरी के बाद से बाहर हैं.

बल्लेबाजी सूची में तेंदुलकर, सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और सुरेश रैना शामिल हैं. संभावित टीम में युवाओं में 22 वर्षीय पुजारा के साथ विराट कोहली भी जगह बनाने में सफल रहे. गेंदबाजी विभाग में जहीर खान तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जिसमें आशीष नेहरा, एस श्रीसंत, मुनाफ पटेल और इशांत शर्मा शामिल हैं.

{mospagebreak} स्पिन विभाग में अनुभवी हरभजन सिंह के साथ अमित मिश्रा, पीयूष चावला, प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन मौजूद हैं.

महेंद्र सिंह धोनी के अलावा संभावित सूची में तीन विकेटकीपर पार्थिव पटेल, रिद्धिमान साहा और दिनेश कार्तिक चुने गये हैं.

संभावितों के नाम इस प्रकार हैं:

1. महेंद्र सिंह धोनी
2. वीरेंद्र सहवाग
3. सचिन तेंदुलकर
4. गौतम गंभीर
5. विराट कोहली
6. युवराज सिंह
7. सुरेश रैना
8. हरभजन सिंह
9. जहीर खान
10. आशीष नेहरा
11. श्रीसंथ
12. मुनाफ पटेल
{mospagebreak} 13. ईशांत शर्मा
14. विनय कुमार
15. मुरली विजय
16. रोहित शर्मा
17. रविंद्र जडेजा
18. अंजिक्या रहाणे
19. सौरभ तिवारी
20. युसूफ पठान
21. पार्थिव पटेल
22. आर अश्विन
23. रिद्धिमान साहा
24. दिनेश कार्तिक
25. शिखर धवन
26. अमित मिश्रा
27. पीयूष चावला
28. चेतेश्वर पुजारा
29. प्रज्ञान ओझा
30. प्रवीण कुमार

Advertisement
Advertisement