scorecardresearch
 

चुराया गया नारा था 'इंडिया शाइनिंग': राहुल

लगता है राहुल गांधी को पूर्ववर्ती एनडीए सरकार का इंडिया शा‍इनिंग का नारा बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है. तभी तो वो यूपी में अपनी चुनावी सभाओं में अक्‍सर इस नारे का उपहास उड़ाते नजर आते हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

लगता है राहुल गांधी को पूर्ववर्ती एनडीए सरकार का इंडिया शा‍इनिंग का नारा बिल्‍कुल भी पसंद नहीं है. तभी तो वो यूपी में अपनी चुनावी सभाओं में अक्‍सर इस नारे का उपहास उड़ाते नजर आते हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि भाजपा के लोगों ने जनता के बीच गए बगैर टेलीविजन से 'इंडिया शाइनिंग' का नारा चुराया था.

मुजफ्फरनगर में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'भाजपा के लोगों ने 2004 में गांवों में गए बिना और लोगों से मिले बिना नारा दे दिया 'इंडिया शाइनिंग' यानी भारत चमक रहा है. लेकिन जनता ने वातानुकूलित कमरों में बैठकर यह नारा देने वालों को नकार दिया और कहा कि हम आम आदमी की बात करने वाली कांग्रेस को सत्ता में लाएंगे.'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के एक बड़े नेता ने यह नारा टीवी में सूट का विज्ञापन देखकर वहां से चुराया था. कांग्रेस पार्टी के नारे टीवी से चुराए हुए नहीं, बल्कि आम लोगों के बीच के होते हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी गरीबों की सुनती है और गरीबों की बात करती है.

Advertisement

राहुल ने कहा कि अगर भाजपा के लोग गरीबों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनते और जमीनी हकीकत को समझ्झते तो 'इंडिया शाइनिंग' जैसा नारा देने में उन्हें शर्म जरूर आती. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा, 'मायावती और मुलायम सिंह ने पिछले पांच साल से कोई गांव नहीं देखा है. किसी गरीब से बात करके उसका दुख नहीं सुना, इसलिए इन्हें गरीबों के दर्द का अहसास नहीं है.'

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'पिछले 22 वर्षों से ये दोनों नेता केवल जनता से झूठे वादे कर उसे छलते आ रहे हैं. मायावती और मुलायम सिंह तीन-चार बार मुख्यमंत्री बने लेकिन उस समय इन्होंने कुछ नहीं किया और अब चुनाव के समय बड़े-बड़े विकास और बदलाव के वादे कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह के पास जाइए तो वादों की सूची मिलेगी. वह बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार हर चीज मुफ्त देने का वादा कर रहे हैं. हकीकत यह है कि राज्य में वर्षों से कोई नया बिजलीघर नहीं लगा है. कहां से देंगे वह लोगों को मुफ्त बिजली, क्या आसमान से लाएंगे?'

उन्होंने कहा, 'हम वादे नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं. कांग्रेस बदलाव लाने वाली पार्टी है जो समाज के हर वर्ग और हर व्यक्ति को साथ लेकर चलती है.' लोगों से उत्तर प्रदेश में बदलाव लाने की अपील करते हुए राहुल ने कहा, 'हमें पांच साल दीजिए, हम पिछले 22 साल से ठप्प पड़े विकास को शुरू करके कांग्रेस शासित अन्य राज्यों की तरह यहां भी खुशहाली और प्रगति लाएंगे.'

Advertisement
Advertisement