भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन यदि खराब होता है, तो इसका दोष कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर मढ़ा जाना चाहिए.
मिश्र ने एक टीवी न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'कांग्रेस ने यह कहना शुरू कर दिया है कि उसकी हार के लिए राहुल गांधी जिम्मेदार नहीं होंगे. उन्हें अहसास हो गया है कि कांग्रेस चौथे स्थान पर रहेगी.'
उन्होंने कहा, 'अब जबकि उन्हें चौथे स्थान पर रहने का आभास हो गया है, तो वे उन्हें हार की जिम्मेदारी से अलग कर रहे हैं. यह आश्चर्यजनक है. आखिर उन्होंने पूरे प्रदेश में दौरे किए, गरीबों के यहां खाना खाया और खुद को उनका हितैषी बताया. उन्होंने ही कहा था कि उत्तर प्रदेश का युवा दूसरे राज्यों में भीख मांगता है.'
कलराज मिश्र ने कहा, 'कांग्रेस की हार के लिए राहुल पूरी तरह जिम्मेदार होंगे.'
मिश्र ने कांग्रेसी नेता बेनी प्रसाद वर्मा के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव की अपेक्षा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती हजार गुना बेहतर सहयोगी साबित होंगी.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेता समय-समय पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. उनके ऐसे बयानों से साफ पता चलता है कि वे भय और कुंठा में हैं.'