यूपी चुनाव के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये नेता जनता से केवल झूठे वादे कर 22 वर्षो से उन्हें छलते आए हैं.
एटा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मायावती, मुलायम और भाजपा के लोगों ने झ्झूठे वादे कर पिछले 22 वर्षो में लोगों को केवल धोखा दिया है. सत्ता में आने पर इन नेताओं ने विकास का कोई काम नहीं किया.’
राहुल ने कहा, ‘वादे वे लोग करते हैं जिन्हें काम नहीं करना है. मुझे वादे करने की जरूरत नहीं है. मेरे पास काफी समय है. मैं उत्तर प्रदेश को बदलकर दिखाऊंगा.’
सपा अध्यख पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘मुलायम सिंह कहते हैं कि सपा की सरकार आई तो सबको मुफ्त बिजली देंगे. कहां से देंगे बिजली वह? प्रदेश में 22 वर्षो के भीतर कोई बिजलीघर नहीं बना. क्या आसमान से लोगों के घर बिजली के तार फेकेंगे?’
गैर कांग्रेसी सरकारों पर उत्तर प्रदेश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘पिछले 22 साल से सपा, बसपा और भाजपा के राज में विकास के बजाय उत्तर प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं.’
लोगों से कांग्रेस को सत्ता में लाने की अपील करते हुए राहुल ने यहां भी कहा, ‘आपने उन्हें 22 साल दिए. हमें पांच साल दीजिए. हम आपको दिखाते हैं कि बदलाव क्या होता है. हर व्यक्ति को प्रगति में शामिल करेंगे.’