scorecardresearch
 

माया, मुलायम ने जनता को केवल छलाः राहुल

यूपी चुनाव के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये नेता जनता से केवल झूठे वादे कर 22 वर्षो से उन्हें छलते आए हैं.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

यूपी चुनाव के दौरान कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ये नेता जनता से केवल झूठे वादे कर 22 वर्षो से उन्हें छलते आए हैं.

Advertisement

एटा में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मायावती, मुलायम और भाजपा के लोगों ने झ्झूठे वादे कर पिछले 22 वर्षो में लोगों को केवल धोखा दिया है. सत्ता में आने पर इन नेताओं ने विकास का कोई काम नहीं किया.’

राहुल ने कहा, ‘वादे वे लोग करते हैं जिन्हें काम नहीं करना है. मुझे वादे करने की जरूरत नहीं है. मेरे पास काफी समय है. मैं उत्तर प्रदेश को बदलकर दिखाऊंगा.’

सपा अध्यख पर हमला करते हुए राहुल ने कहा, ‘मुलायम सिंह कहते हैं कि सपा की सरकार आई तो सबको मुफ्त बिजली देंगे. कहां से देंगे बिजली वह? प्रदेश में 22 वर्षो के भीतर कोई बिजलीघर नहीं बना. क्या आसमान से लोगों के घर बिजली के तार फेकेंगे?’

गैर कांग्रेसी सरकारों पर उत्तर प्रदेश को तबाह करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा, ‘पिछले 22 साल से सपा, बसपा और भाजपा के राज में विकास के बजाय उत्तर प्रदेश में केवल भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं.’

Advertisement

लोगों से कांग्रेस को सत्ता में लाने की अपील करते हुए राहुल ने यहां भी कहा, ‘आपने उन्हें 22 साल दिए. हमें पांच साल दीजिए. हम आपको दिखाते हैं कि बदलाव क्या होता है. हर व्यक्ति को प्रगति में शामिल करेंगे.’

Advertisement
Advertisement