बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान टेलीविजन की खबरों में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी और उनके परिवार के छाये रहने को लेकर कटाक्ष किया. उमा भारती ने दावा किया कि कांग्रेस निराश है और उसे इस चुनाव में नुकसान उठाना पड़ेगा.
संन्यासिन नेता ने हवाई अड्डे पर अनौपचारिक बातचीत में संवाददाताओं से कहा, ‘राहुल और गांधी परिवार की टीआरपी (किसी टेलीविजन कंटेंट के दर्शकों की तादाद का पैमाना) हो सकती है. लेकिन उनका वजूद केवल टीवी पर है और उनकी पार्टी की टीआरपी नहीं है. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान पूरे परिवार के मंच पर आने से साबित होता है कि कांग्रेस निराश है’
उमा ने कहा, ‘हमें उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में उतनी सीटें जीतने का विश्वास है, जिनसे हमारी सरकार बन सके. इस चुनाव से प्रदेश की जनता को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की खराब सरकारों के सिलसिले से मुक्ति मिलेगी.’
उन्होंने एक सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस और इस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह को न तो मुसलमानों की फिक्र है, न ही पिछड़े वर्ग और दलितों की चिंता. कांग्रेस केवल अपने वोट बढ़ाने के लिये मजहबी खेल खेल रही है. लेकिन उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में उसे नुकसान उठाना पड़ेगा.’
बहरहाल, जब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री से उनके गृहराज्य का जिक्र छेड़ते हुए पूछा गया कि वह सूबे की सियासत में दोबारा कब सक्रिय हो रही हैं तो उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इंकार कर दिया.