scorecardresearch
 

राजस्‍थान ने दिल्‍ली को 6 विकेट से हराया

अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद अनुभवी जोहान बोथा के नाबाद 39 रन के दम पर राजस्थान ने ट्वेंटी-20 लीग मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X

Advertisement

अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के बाद अनुभवी जोहान बोथा के नाबाद 39 रन के दम पर राजस्थान ने ट्वेंटी-20 लीग मुकाबले में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए दिल्ली को छह विकेट से हरा दिया.

जीत के लिये 152 रन का लक्ष्य शेन वार्न की टीम ने नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. बोथा ने 32 गेंद में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाये. वहीं द्रविड़ ने 31 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाये. अशोक मनेरिया ने 22 रन का योगदान दिया.

ट्वेंटी-20 लीग के पहले सत्र में चैम्पियन रहे राजस्‍थान की यह दूसरी जीत है, जिसने पहले मैच में हैदराबाद को हराया था. इसके विपरीत वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई वाली दिल्‍ली को पहले मैच में मुंबई के हाथों शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और वेणुगोपाल राव ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दिल्ली को राजस्थान रायल्स के खिलाफ खराब शुरूआत से उबारकर छह विकेट पर 151 रन तक पहुंचाया.{mospagebreak}

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी का दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग का फैसला गलत साबित होता नजर आने लगा. कप्तान वीरेंद्र सहवाग :4: और आरोन फिंच (11) पहले 6 ओवर में ही पवेलियन लौट गए.

इसके बाद डेविड वार्नर ने 54 और वेणुगोपाल राव ने 60 रन की पारियां खेली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 83 रन जोड़े. दिल्‍ली के दो विकेट पांच ओवर में 19 रन पर उखड़ गए थे जबकि आठ ओवर में स्कोर चार विकेट पर 36 रन था.

वार्नर ने अपनी 44 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि राव ने 40 गेंद का सामना करके चार चौके और चार छक्के लगाये. जैकब ओरम की जगह खेल रहे आस्ट्रेलिया के शान टैट ने सहवाग को पहले ही ओवर में आउट कर दिया. दूसरी गेंद पर टैट को चौका लगाने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज सहवाग अगली गेंद पर पहली स्लिप में राहुल द्रविड़ को कैच दे बैठे.

फिंच ने दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर जोहान बोथा को तीसरे ओवर में मिडविकेट के उपर छक्का लगाया. वह भी हालांकि ज्यादा देर टिक नहीं सके और टैट के बाउंसर पर मिडआन में बोथा को आसान कैच थमा दिया.

Advertisement

कप्तान शेन वार्न ने आठवें ओवर में खुद गेंदबाजी संभाली और फिरकी का जाल बुनकर दिल्ली के बल्लेबाजों को उसमें फांस लिया. उन्होंने उन्मुक्त चंद (2) और नमन ओझा (0) को पवेलियन भेजा.{mospagebreak}

वार्नर और राव ने इसके बाद पारी को संभाला. दिल्ली के 50 रन 64 गेंद में बने.

वार्नर ने 40 गेंद में और राव ने 37 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. वार्नर को अमित सिंह ने 18वें ओवर में अभिषेक राउत के हाथों लपकवाया.

दूसरी ओर राव ने राजस्‍थाल के गेंदबाजों खासकर सिद्धार्थ त्रिवेदी को दो छक्के जड़े. त्रिवेदी ने हालांकि राव को डीप मिडविकेट में वार्न के हाथों लपकवाया. इरफान पठान (9) ने टैट को आखिरी ओवर में दो चौके लगाकर दिल्ली को 150 रन के पार पहुंचाया.

राजस्थान की शुरूआत काफी तेज रही हालांकि उसे पहला झटका जल्दी लगा जब अमित पनिकर (5) को अशोक डिंडा ने बोल्ड कर दिया.

इसके बाद द्रविड़ और बोथा ने 35 रन जोड़े. द्रविड़ ने चौथे ओवर में इरफान पठान को दो चौके और एक छक्का लगाकर दिल्ली पर दबाव बना दिया. उन्हें आठवें ओवर में वान डेर मर्वे ने नमन ओझा के हाथों लपकवाया. उनके बाद आये अशोक मनेरिया ने वान डेर मर्वे, नदीम और पठान को तीन शानदार छक्के लगाते हुए 15 गेंद में 22 रन की उपयोगी पारी खेली.{mospagebreak}

Advertisement

पठान ने उन्हें सहवाग के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा. वहीं अजिंक्य रहाणे (18) को मोर्कल ने बोल्ड कर दिया. बोथा और रास टेलर ने हालांकि टीम को जीत के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया.

टीमें:
राजस्थान: अभिषेक राउत, अमित गजानन पुनिकर, अशोक मीनारिया, रॉस टेलर, राहुल द्रविड़, अमित सिंह, शान टैट, जोहान बोथा, शेन वार्न (कप्तान), सिद्धार्थ त्रिवेदी और अजिंक्य रहाणे.

दिल्‍ली:  वीरेंद्र सहवाग, डेविड वार्नर, एरोन फींच, उन्‍मुक्‍त चंद, नमन ओझा, वेणुगोपाल राव, इरफान पठान, रोलऑफ वान डर मर्व, मोर्ने मोर्केल, शाहबाज नदीम और अशोक डिंडा.

Advertisement
Advertisement