scorecardresearch
 

राजस्‍थान ने हैदराबाद को दी 8 विकेट से मात

ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले जोहान बोथा (नाबाद 67) के धुआंधार अर्धशतक और रॉस टेलर (21) की शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में राजस्‍थान को 7 गेंद शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्‍त दी. हैदराबाद की तरफ से डेल स्‍टेन ने दो विकेट झटके.

Advertisement
X

ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले जोहान बोथा (नाबाद 67) के धुआंधार अर्धशतक और रॉस टेलर (21) की शानदार पारी की बदौलत हैदराबाद ने ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में राजस्‍थान को 7 गेंद शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्‍त दी. हैदराबाद की तरफ से डेल स्‍टेन ने दो विकेट झटके.
मैच के स्‍कोर के लिए क्लिक करें. 

Advertisement

हैदराबाद से 138 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए राजस्‍थान के सलामी बल्‍लेबाज अमित पुनिकर और राहुल द्रविड़ ने सधी बल्‍लेबाजी करते हुए 31 रन की साझेदारी की. हालांकि अमित ने 19 गेंदों में चार चौकों की मदद से 20 रन बनाए. हैदराबाद के कप्‍तान कुमार संगकारा ने अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन की गेंद पर अमित का शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. स्‍टेन ने अपना अगला शिकार राहुल द्रविड़ को बनाया. उन्‍होंने द्रविड़ को 28 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड किया.

इससे पहले ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी आई हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट गवांकर राजस्‍थान के सामने 138 रनों का लक्ष्‍य रखा. हैदराबाद की ओर से दिवाकर रवि तेजा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए जबकि राजस्‍थान की तरफ से सिद्धार्थ त्रिवेदी और अमित सिंह ने तीन-तीन विकेट हासिल किए.

Advertisement

राजस्‍थान से टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन और ईशांक जग्‍गी ने हैदराबद को तेज शुरुआत दिलाई. शिखर ने आउट होने से पहले अमित सिंह के एक ओवर में एक चौका और एक छक्‍का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर वह बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में बाउंड्री पर अभिषेक राउत के हाथों लपके गए. शिखर ने 15 गेंदों में 2 चौके और एक छक्‍के की मदद से 24 रन बनाए.{mospagebreak}

शिखर के आउट होने के थोड़ी ही देर के बाद सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अपनी टीम को एक और सफलता दिलाते हुए कुमार संगकारा को बिना खाता खोले ही विकेट के पीछे अमित पुनिकर के हाथों कैच कराकर चलता किया. त्रिवेदी ने जल्‍द ही छिपली को 6 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड करके डक्‍कन की तेज शुरुआत पर लगाम लगाने का काम किया. कप्‍तान शेन वार्न ने भी जल्‍द ही सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर आए ईशांत जग्‍गी (25) को बोथा के हाथों लपकवाकर डक्‍कन के बड़ा स्‍कोर बनाने की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया.

शेन वार्न ने अपने अगले ही ओवर में डुमनी (14) को शिकार बनाया. उन्‍होंने डुमनी को एक बार फिर से बोथा के हाथों लपकवाते हुए डक्‍कन को जोरदार झटका दिया. जल्‍द ही पांच विकेट गिरने के बाद डेनियल क्रिस्‍टन ने रवि तेजा के साथ 27 गेंदों पर 37 रन की साझेदारी करके पारी को संभालना चाहा लेकिन त्रिवेदी ने अपने खाते में तीसरी सफलता जोड़ते हुए क्रिस्‍टन (26) को आउट करके चलता किया. आखिरी ओवर में अमित सिंह ने पहली ही गेंद पर दिवाकर रवि तेजा (28) और तीसरी गेंद पर डेल स्‍टेन (7) को आउट करके हैदराबाद को बड़ा स्‍कोर बनाने से रोक दिया.

Advertisement

टीमें:

राजस्थान: अभिषेक राउत, अमित गजानन पुनिकर, अशोक मीनारिया, रॉस टेलर, राहुल द्रविड़, अमित सिंह, जैकब ओरम, जोहान बोथा, शेन वार्न (कप्तान), सिद्धार्थ त्रिवेदी और शॉन टैट.

डक्कन: शिखर धवन, कुमार संगकारा (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, भारत छिपली, डेनियल क्रिस्‍टन, द्वारका रवि तेजा, ईशांक जग्गी, अमित मिश्रा, डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और प्रज्ञान ओझा.

Advertisement
Advertisement