scorecardresearch
 

राजस्‍थान के सामने नहीं टिक पाई मुंबई

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी लीग के मुकाबले में गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई से मिले 95 रन के लक्ष्‍य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए राजस्‍थान ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. राजस्‍थान की ओर से जोहान बोथा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि मुंबई की ओर से मुनफ पटेल ने दो विकेट हासिल किए.

Advertisement
X

Advertisement

जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी लीग के मुकाबले में गेंदबाजों के बाद बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई से मिले 95 रन के लक्ष्‍य को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल करते हुए राजस्‍थान ने मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. राजस्‍थान की ओर से जोहान बोथा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि मुंबई की ओर से मुनफ पटेल ने दो विकेट हासिल किए.

मैच का स्‍कोर जानने के लिए क्लिक करें.

कमजोर लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान की टीम को राहुल द्रविड़ के रूप में पहला झटका जल्‍द लग गया. द्रविड़ 5 रन के निजी स्‍कोर पर मुनफ की गेंद पर सचिन के हाथों लपके गए. सलामी बल्‍लेबाज वॉटसन ने जोहान बोथा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़कर अपनी टीम को लक्ष्‍य के नजदीक पहुंचा दिया. वॉटसन (26) मलिंगा की गेंद पर विकेट के पीछे जैकब्‍स के हाथों कैच आउट हो गए लेकिन तब तक राजस्‍थान जीत के करीब पहुंच चुका था.

Advertisement

मुनफ ने बोथा (44) को बोल्‍ड करते हुए अपना दूसरा शिकार बनाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और राजस्‍थान को जीत के लिए मात्र 5 रनों की जरूरत थी. अशोक मनेरिया ने क्रीज पर आते ही चौका जड़कर अपने टीम को जीत के ओर करीब पहुंचा दिया. रॉस टेलर 13 जबकि मनेरिया 4 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी लीग के मुकाबले में राजस्‍थान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की टीम क‍ो निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट झटकते हुए 94 रन पर रोक दिया. मुंबई की ओर से एंड्रयू सायमंड्स ने सर्वाधिक 17 रन बनाए जबकि राजस्‍थान की ओर से जोहान बोथा ने तीन और अशोक मनेरिया व अमित सिं‍ह ने दो-दो विकेट हासिल किए.

टॉस हारने के बाद बल्‍लेबाजी करने आई मुंबई की टीम को पहला झटका अमित सिंह ने डेव जैकब्‍स को 15 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड करके दिया. थोड़ी ही देर के बाद अशोक मनेरिया की गेंद पर सचिन तेंदुलकर (7) ने आगे बढ़कर खेलना चाहा लेकिन विकेटकीपर दिशांत यग्निक ने उन्‍हें स्‍टंप आउट कर चलता किया. रायडु और रोहित शर्मा साझेदारी करनी चाही लेकिन वह दोनों भी तीसरे विकेट के लिए मात्र 18 रन ही जोड़ सके और दोनों 4 रन के अंदर पवेलियन लौट गए.

Advertisement

रायडु को मनेरिया ने 11 रन के निजी स्‍कोर पर अपनी ही गेंद पर कैच किया जबकि रोहित शर्मा (13) राजस्‍थान के कप्‍तान शेन वार्न का शिकार बने. बोथा ने मुंबई की हालत पतली करते हुए कीरोन पोलार्ड (4), एंड्रयू सायमंड्स (17) और राजगोपाल सथीश (7) को चलता कर मुंबई को कमजोर स्‍कोर पर रोकने की तरफ कदम बढ़ा दिए.

अमित सिंह ने अपने खाते में दूसरी सफलता दर्ज कराते हुए मलिंगा को 1 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड कर दिया. मुंबई की ओर से हरभजन सिंह 10 और अली मुतर्जा 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीमें:

मुंबई: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), डेवी जैकब्‍स, अम्‍बती रायडु, रोहित शर्मा, एंड्रयू सायमंड्स, कीरोन पोलार्ड, राजगोपाल सथीश, हरभजन सिंह, लेसिथ मलिंगा, मुनफ पटेल और अली मुर्तजा.

राजस्‍थान: शेन वार्न (कप्तान), शेन वॉटसन, राहुल द्रविड़, जोहान बोथा, अशोक मनेरिया, रॉस टेलर, अजिंक्या रहाणे, अमित सिंह, दिशांत याग्निक, स्टुअर्ट बिन्नी और सिद्धार्थ त्रिवेदी.

Advertisement
Advertisement