सुपरस्टार रजनीकांत पूरी तरह स्वस्थ्य हैं और सांस की समस्या के इलाज के बाद उन्हें यहां के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
रजनीकांत के दामाद और अदाकार धनुष ने ट्विट किया, ‘सुपरस्टार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है. वह पूरी तरह ठीक हैं और आराम कर रहे हैं.’
61 वर्षीय रजनीकांत को 13 मई से चेन्नई के श्री रामचंद्र मेडिकल सेण्टर में इलाज चल रहा था. वहां से उन्हें 27 मई को छुट्टी दी गयी और 28 मई को यहां भर्ती कराया गया.
समझा जाता है कि वापस स्वदेश लौटने से पहले वह कुछ दिन अपने परिवार के साथ यहां बितायेंगे. धनुष को ‘आदुकलाम’ में उनकी भूमिका के लिये सर्वश्रेष्ठ का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.