वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अजीबोगरीब तरीके से महान विव रिचर्ड्स की आलोचना का जवाब दिया. उन्होंने दोनों हाथों से कागज लहराया जिस पर लिखा था, ‘या विव टाक नाह’ (विव अब क्या कहोगे).
रामदीन ने वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में लगातार खराब प्रदर्शन किया था जिसके बाद रिचर्डस ने उन्हें चुका हुआ करार दिया था. अपने करियर का दूसरा शतक पूरा करने के बाद रामदीन ने अपनी जेब से कागज निकाला और उसे फोटोग्राफरों की तरफ लहराने लगे. उनका जश्न मनाने का यह अजीबोगरीब तरीका टेलीविजन पर भी दिखाया गया.
रामदीन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली चार पारियों में छह, 43, एक और छह रन बनाये थे. पूर्व कैरेबियाई कप्तान रिचर्डस ने हाल में उनके बारे में कहा था, ‘रामदीन अब पूरी तरह से फॉर्म से बाहर लग रहा है. जब वह पहली बार इस खेल में आया था तो मुझे लगा कि उससे काफी संभावनाएं हैं लेकिन अब टीम में वापसी करने पर वह पूरी तरह से चुका हुआ लगता है.’
रामदीन को दो साल बाद टीम में लिया गया है. उन्होंने अपना पहला शतक फरवरी 2009 में लगाया था. तब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 166 रन बनाये थे.