scorecardresearch
 

तेंदुलकर-हसी को आराम देना 'शर्मनाक': टोनी ग्रेग

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर और माइक हसी को आराम देने के फैसले को ‘शर्मनाक’ करार दिया.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर और माइक हसी को आराम देने के फैसले को ‘शर्मनाक’ करार दिया.

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया की रोटेशन नीति पर असंतोष जताते हुए क्रिकेट से कमेंटेटर बने ग्रेग ने कहा कि इस स्टार जोड़ी को आराम देने के कारण चैनल नाइन और प्रशसंकों को वित्तीय हर्जाना मिलना चाहिए.

ग्रेग ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘अगर स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो टीवी नेटवर्क को टीवी अधिकार फीस में छूट मिलनी चाहिए और यही चीज उन लोगों पर भी लागू होनी चाहिए जिन्होंने टिकट खरीदे हैं.’

उन्होंने लिखा, ‘तेंदुलकर को आराम, यह शर्म की बात है और हसी को आराम देना भी. क्रिकेट प्रेमियों का क्या होगा.’

दोनों टीमों की रोटेशन नीति के तहत भारत ने सचिन तेंदुलकर जबकि ऑस्ट्रेलिया ने हसी को आराम दिया था.

चैनल नाइन के क्रिकेट के कार्यकारी निर्माता ब्रैड मैकनमारा ने भी असंतोष जताया और कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलें.

Advertisement
Advertisement