भारत के स्वर्ण सिंह विर्क शनिवार को यहां लंदन ओलंपिक की नौकायन प्रतियोगिता की सिंगल स्कल्स हीट में चौथे स्थान पर रहे.
एटन डोर्नी रोइंग सेंटर में हीट नंबर एक में उतरे विर्क ने दो किमी की दूरी तय करने के लिए छह मिनट 54-04 सेकेंड का समय लिया. वह रविवार को रेपेचेज राउंड में हिस्सा लेंगे जिससे पता लगेगा कि वह स्पर्धा में आगे बढ़ते हैं या नहीं.
बेल्जियम के टिम मेयेंस छह मिनट 42-52 सेकेंड के समय के साथ हीट में शीर्ष पर रहे. क्यूबा के फोरनियर रोड्रिगेज (छह मिनट 46-35 सेकेंड) और मैक्सिको के पैट्रिक लोलिगर सलास (छह मिनट 51-78 सेकेंड) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. हीट में शीर्ष तीन पर रहे खिलाड़ियों ने सीधे क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई.
दो अन्य भारतीय नौकाचालक मनजीत सिंह और संदीप कुमार लाइटवेट डबल स्कल्स में अपने अभियान की शुरुआत रविवार को करेंगे.