आईपीएल के एक बेहद दिलचस्प मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में बैंगलोर ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान (65) की शानदार शुरुआत के बाद अंत में एबी डिविलियर्स की 17 गेंद में 47 रन की विस्फोटक पारी से बैंगलोर ने हैदराबाद को 7 गेंद रहते 5 विकेट से शिकस्त दी.
हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 73 रन), डेनियल हैरिस (47 रन) और कैमरन वाइट (45 रन) की पारियों से हैदराबाद ने दो विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में बैंगलोर ने दिलशान (65) और क्रिस गेल (26) के बीच 91 रन की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की और अंत में डिविलियर्स की पांच चौके और तीन छक्के जड़ित नाबाद 47 रन की पारी से 18.5 ओवर में पांच विकेट पर 185 रन बनाकर पांचवीं जीत दर्ज की.
बैंगलोर 11 मैच में 11 अंक लेकर सातवें से पांचवें स्थान पर पहुंच गया, जबकि हैदराबाद इतने मैचों में दो जीत और आठ हार से पांच अंक से अंतिम स्थान पर बना हुआ है.
बैंगलोर को 15 ओवर बाद 30 गेंद में जीत के लिये 69 रन चाहिए थे. टीम के लिये 16वां, 17वां, 18वां और 19वां ओवर काफी अहम रहा, जिसमें क्रमश: 17, 13, 23 और 19 रन बने.
बैंगलोर के लिये दिलशान और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज गेल ने अच्छी शुरुआत की, जिन्होंने मिलकर पहले विकेट के लिये 10.4 ओवर में 91 रन जोड़े. हैदराबाद के गेंदबाज आनंद राजन ने गेल को बोल्ड कर टीम को पहली सफलता दिलायी, जिन्होंने 22 गेंद में एक चौके और दो छक्के जमाये.
बैंगलोर को 14वें ओवर में करारा झटका लगा जब कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली (09) और असद पठान (04) लेग स्पिनर अमित मिश्रा के चौथे और अंतिम ओवर की क्रमश: पहली और पांचवीं गेंद पर एक ही क्षेत्ररक्षण डेल स्टेन को कैच देकर पवेलियन लौट गये. इस समय स्कोर तीन विकेट पर 106 रन था. दिलशान एक छोर पर डिगे रहे लेकिन 16वें ओवर में वीर प्रताप सिंह ने उन्हें बोल्ड कर हैदराबाद को सबसे अहम विकेट दिलाया. दिलशान ने 54 गेंद में आठ चौके और दो छक्के से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 71 रन जोड़े.
मयंक अग्रवाल (18 रन, छह गेंद में एक चौका और दो छक्के) ने आते ही इसी ओवर में छक्का और चौका जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिये जिससे इस ओवर में 17 रन जुड़े.
दूसरे छोर पर दक्षिण अफ्रीकी स्टार डिविलियर्स ने भी अपना रंग दिखाना शुरू किया और ए आशीष रेड्डी के अगले ओवर में चौका और छक्का लगाया, लेकिन अग्रवाल इसी ओवर की अंतिम गेंद पर पगबाधा आउट हो गये.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार गेंदबाज डेल स्टेन का तीसरा और 18वां ओवर बेंगलूर के लिये बेहद फलदायी रहा जिसमें डिविलयर्स ने दो छक्के और दो चौके लगाकर 23 रन हासिल किये.
डिविलियर्स ने 19वें ओवर में दो चौके और एक छक्का जमाया जबकि जमालुद्दीन सैयद अहमद (नाबाद 04) ने चौका लगाकर टीम के लिये विजयी रन लगाया.
इससे पहले कोहली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जिसके बाद हैदराबाद की पारी का आगाज करने वाले धवन ने 52 गेंद का सामना करते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी में 10 चौके और एक छक्का जमाया.
धवन ने पहले विकेट के लिये हैरिस (47 रन, 41 गेंद में दो चौके और चार छक्के) के साथ 86 रन की साझेदारी निभाकर टीम को बेहतरीन शुरूआत करायी. उन्होंने वाइट (45 रन, 24 गेंद में दो चौके और तीन छक्के) के साथ 44 गेंद में 82 रन की भागीदारी की.
धवन ने इस आक्रामक बल्लेबाजी की शुरूआत पहले ही ओवर में दो चौके जमाकर शुरू कर दी थी. दूसरे छोर पर हैरिस ने भी उनसे प्रेरित होकर अपनी 41 गेंद की पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े, लेकिन हैरिस 12वें ओवर में रन लेने की गफलत में रन आउट हो गये और अपने अर्धशतक से महज तीन रन से चूक गये. आस्ट्रेलियाई वाइट ने सैयद मोहम्मद की गेंद पर डीप मिडविकेट में गगनचुंबी छक्का जड़कर 13.3 ओवर में टीम को 100 रन पूरे कराये. धवन ने भी इसी लय को जारी रखते हुए प्रशांत परमेश्वरन के 15वें ओवर में लगातार दो चौके जमाये और अपना अर्धशतक पूरा किया.
बैंगलोर ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को रोकने के लिये सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन श्रीलंकाई स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन को छोड़कर कोई भी रन गति पर लगाम नहीं कस सका. मुरलीधरन ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वह टीम को विकेट नहीं दिला सके.
वाइट ने 17वें ओवर में अभिमन्यु मिथुन की गेंदों पर एक छक्का और लगातार दो चौके लगाकर 16 रन जुटाये. धवन ने अगले ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाकर डेक्कन चार्जर्स को 150 रन पूरे करने में मदद की.
वाइट ने जहीर खान के 19वें ओवर में एक छक्का जड़ा लेकिन अंतिम ओवर की पहली गेंद पर शाट जमाने के प्रयास में वह परमेश्वरन की गेंद पर उन्हीं को कैच देकर आउट हो गये. हालांकि इससे टीम पर कोई असर नहीं पड़ा क्योंकि कप्तान कुमार संगकारा (नाबाद 10) ने एक चौका और अंतिम गेंद पर छक्का लगाया.