scorecardresearch
 

15 वर्षीय रूता ने दिलाया लिथुआनिया को पहला 'गोल्ड'

लिथुआनिया की युवा तैराक रूता मेलियूटाइट ने सोमवार को लंदन ओलम्पिक में महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया है. यह लिथुआनिया का ओलम्पिक इतिहास का पहला स्वर्ण पदक है.

Advertisement
X

लिथुआनिया की युवा तैराक रूता मेलियूटाइट ने सोमवार को लंदन ओलम्पिक में महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक हासिल किया है. यह लिथुआनिया का ओलम्पिक इतिहास का पहला स्वर्ण पदक है.

Advertisement

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का पर्दापरण करते हुए 15 वर्षीय मेलियूटाइट ने यह स्पर्धा जीतने के लिए एक मिनट 05.47 सेकेंड का समय लिया.

बीजिंग में हुए ओलम्पिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली अमेरिका की रेबेस्सा सोनी को इस बार भी चांदी से ही संतोष करना पड़ा. उन्होंने यह रेस एक मिनट 05.55 सेकेंड में पूरी की.

वहीं एक मिनट 06.46 सेकेंड में रेस पूरी करने वाली जापान की सातोमी सुजुकी ने स्पर्धा का कांस्य पदक हासिल किया. जीत के बाद मेलियूटाइट अपने जज्बातों पर काबू नहीं सकी और उन्होंने कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर पा रही हूं. यह मेरे लिए बहुत ज्यादा है.'

मेलियूटाइट लिथुआनिया के चार स्दस्यीय तैराकी दल में शामिल अकेली महिला तैराक हैं. उनके अलावा तीन पुरुष तैराक भी खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
Advertisement