मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल की ‘2010 विश्व एकादश’ में जगह बनाने वाले चार भारतीयों में शामिल हैं, जिसमें एक भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मौजूद नहीं है.
विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और तेज गेंदबाज जहीर खान 11 खिलाड़ियों में शामिल होने वाले अन्य दो भारतीय हैं, जिसमें पांच दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों ने जगह बनायी है.
चैपल ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘चार साल पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम शीर्ष पर थी. उन्होंने एशेज कप हासिल किया था और एमसीजी मैदान पर इंग्लैंड को रौंदकर श्रृंखला 5-0 से जीतकर अपनी बादशाहत साबित की थी. लेकिन अब टीम की हालत काफी खराब है और इसका अनुमान कैलेंडर वर्ष के अंत में चुनी हुई विश्व एकादश की तुलना से लगाया जा सकता है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘2006 में एकादश में ऑस्ट्रेलिया के छह खिलाड़ी शामिल थे, जिसमें बेट्र ली 12वें खिलाड़ी थे. 2010 की टीम में कोई भी ऑस्ट्रेलियाई जगह नहीं बना सका है और शेन वाटसन 12वें खिलाड़ी हैं. ’’
चैपल ने सहवाग को इस समय दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज करार दिया है. उन्होंने लिखा, ‘‘वह ऐसा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज है, जो टेस्ट के शुरुआती सत्र में मैच जीता सकता है. वह विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज है.’’ उन्होंने तेंदुलकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उम्र के साथ इस 37 वर्षीय बल्लेबाज का प्रदर्शन भी बेहतर होता जा रहा है.{mospagebreak}
चैपल ने कहा, ‘‘रिकी पोंटिंग के विपरीत तेंदुलकर का प्रदर्शन उम्र बढ़ने के साथ बेहतरीन हुआ है और वह इसका आनंद भी उठा रहा है. उसने गेंदबाजों पर दबदबा बनाने की कला को भी दोबारा खोज लिया है. ’’ धोनी और जहीर को चुनने के बारे में चैपल ने कहा कि ये अपनी भूमिका में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी भारत को जरूरत होती है, धोनी लगातार रन बना रहे हैं और विकेटकीपिंग में भी अच्छा काम कर रहे हैं. वह संयमी कप्तान भी है. वहीं जहीर नयी और पुरानी गेंद से खतरनाक गेंदबाज बनता जा रहा है. वह मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करता है.’’ विश्व एकादश में शामिल होने वाले अन्य खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ, हाशिम अमला, ऑलराउंडर जाक कैलिस, आक्रामक एबी डिविलियर्स और तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं.
चैपल ने टीम में स्पिनर के तौर पर इंग्लैंड के ग्रीम स्वान को चुना है. तेज गेंदबाजी की अगुवाई स्टेन के हाथ है और इंग्लैंड के जिमी एंडरसन उनके सहायक हैं.