बल्लेबाजी के सरताज सचिन तेंदुलकर ने यह कयास लगाने से इन्कार कर दिया कि वह 2015 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं. उन्होंने कहा कि अभी इतने आगे के बारे में सोचने का कोई मतलब नहीं है.
भारत की विश्व कप में जीत को उन्होंने सपना सच हो जैसा बताया जिसके लिये वह पिछले 21 साल से प्रयासरत थे. तेंदुलकर ने कहा कि वह कल रात सो नहीं पाये क्योंकि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि भारत वास्तव में विश्व चैंपियन बन गया है.
तेंदुलकर से जब पूछा गया कि क्या यह उनका अंतिम विश्व कप है या वह आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले अगले विश्व कप में भी खेलेंगे, उन्होंने कहा, ‘अभी मैं यही कहूंगा कि यह विशिष्ट क्षण है और इस पर ध्यान दो. बहुत आगे की सोचने की बजाय इसका लुत्फ उठाया जाए.’ विजेता टीम के लिये राजभवन में दिये गये भोज में तेंदुलकर ने पत्रकारों से कहा, ‘हमें इस सब (उनकी भविष्य की योजनाओं) को छोड़ देना चाहिए और इस खास क्षण का मजा लेना चाहिए.’
तेंदुलकर से जब पूछा गया कि क्या शनिवार रात 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना पाने के कारण वह निराश हुए, उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता. विश्व कप की जीत बड़ी है.
तेंदुलकर का यह बयान ऐसे समय में आया है जबकि यह कयास लगाये जा रहे थे कि अपने टेस्ट कैरियर को बढ़ाने के लिये वह वन डे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.