क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों के रूप में ऑस्ट्रेलिया के डोनाल्ड ब्रैडमैन और भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नामों की चर्चा हमेशा ही होती रहती है.
अब एक अर्थशास्त्री शोधकर्ता ने दावा किया है कि उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चल रही सबसे बड़ी बहस का जवाब मिल गया है जिसमें उसने भारत के मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आस्ट्रेलिया के दिवंगत महान खिलाड़ी सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से अधिक महान सर्वकालिक टेस्ट बल्लेबाज करार किया है.
‘द आस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता डॉ निकोलस रोहडे ने विभिन्न युगों के बल्लेबाजों की तुलना के लिये आर्थिक सिद्धांतों का इस्तेमाल किया है और कहा कि भारत का लिटिल मास्टर इतिहास के सर्वकालिक बल्लेबाजों की सूची में सबसे आगे हैं.’
वर्ष 1989 में आगाज करने के बाद 38 वर्षीय तेंदुलकर के नाम 184 टेस्ट में 56.02 के औसत से 15,183 रन बनाने का विश्व रिकार्ड है. ब्रैडमैन ने 1928 से 1948 तक 52 टेस्ट खेले हैं और 99.94 के औसत से 6996 रन बनाये. उनका निधन 92 वर्ष की उम्र में 2001 में हुआ था.
रोहडे ने कहा कि उनके सैद्धांतिक विश्लेषण में तेंदुलकर ब्रैडमैन से ऊपर हैं. उन्होंने कहा, ‘रैंकिंग में खिलाड़ियों की तुलना उनके कैरियर के कार्यकाल के आधार पर की गयी है.’