scorecardresearch
 

सचिन ने कोक के साथ 20 करोड़ का करार किया

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मशहूर शीतल पेय कंपनी कोका कोला के साथ करीब 20 करोड़ रूपये का तीन साल का प्रायोजन करार किया है.

Advertisement
X

Advertisement

चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मशहूर शीतल पेय कंपनी कोका कोला के साथ करीब 20 करोड़ रूपये का तीन साल का प्रायोजन करार किया है.

कोक की प्रतिद्वंद्वी पेप्सीको ने करीब ढाई साल पहले तेंदुलकर के साथ अपने करार का नवीनीकरण नहीं किया था.

सूत्रों के अनुसार कोक ने तेंदुलकर के साथ तीन साल का अनुबंध किया है जिसकी सालाना कीमत करीब छह करोड़ रूपये है.

पेप्सीको ने उम्रदराज हो रहे ब्रांड दूतों को बाहर करने की कवायद में तेंदुलकर के साथ करार भी बढाया नहीं था. इनमें पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और अभिनेता शाहरूख खान भी शामिल थे. पेप्सी ने रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण जैसे युवाओं को अपनी यंगिस्तान मुहिम के तहत विज्ञापनों में शामिल किया था.

कोक अगले महीने की शुरूआत में तेंदुलकर के साथ विज्ञापन की शूटिंग करेगा जिसे मशहूर एडमैन और गीतकार प्रसून जोशी ने तैयार किया है.{mospagebreak}

Advertisement

इस बारे में संपर्क करने पर कोका कोला इंडिया ने कहा, ‘हमने सचिन तेंदुलकर के साथ कोई अनुबंध नहीं किया है . हम कई मशहूर हस्तियों से लगातार बातचीत करते रहते हैं लेकिन औपचारिक अनुबंध की घोषणा उस पर हस्ताक्षर होने के बाद ही की जाती है.’ तेंदुलकर के ब्रांड प्रायोजनों का प्रबंधन देखने वाले वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप ने भी इस पर टिप्पणी से इंकार कर दिया.

तेंदुलकर के साथ पेप्सीको का करार मई 2008 में खत्म हो गया था. पिछले 18 महीने में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेंदुलकर ने हाल ही में टेस्ट शतकों का अर्धशतक पूरा किया है. उनके हालिया प्रदर्शन से उनकी ब्रांड इक्विटी बढी है. दिसंबर में आटोमोबाइल लुब्रिकेंट बनाने वाली कैस्ट्रोल इंडिया ने उनके साथ दो साल का करार किया है.

ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने हाल ही में शराब के एक ब्रांड का विज्ञापन करने के लिये 20 करोड़ रूपये की पेशकश ठुकरा दी. उद्योग जगत के अनुमान के तहत तेंदुलकर प्रत्येक विज्ञापन के लिये करीब पांच करोड़ रूपये लेते हैं.

फिलहाल वह तोशिबा, आईटीसी, बूस्ट, कैनन, आरबीएस, रेनोल्ड, जेपी सीमेंट और एविवा जैसे ब्रांड से जुड़े हैं.

Advertisement
Advertisement