भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाले निशानेबाज गगन नारंग को बधाई देते हुए कहा कि नारंग ने देश का मान बढ़ाया है.
नारंग ने सोमवार को 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया और लंदन में भारत को पहला पदक दिलाया.
सचिन ने अपने ट्विट में कहा कि नारंग ने समूचे देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है.
'गगन नारंग, आपने ओलम्पिक 2012 में पहला पदक जीतकर हम सबको गौरवान्वित किया है. आशा करते हैं कि आप देश को और पदक दिलाएंगे.'