scorecardresearch
 

अभ्‍यास मैच में सचिन, लक्ष्मण ने दिखाया जलवा

महाशतक से एक कदम दूरी पर खड़े सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई आक्रमण को हमेशा निशाने पर रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने यहां भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बीच ड्रा छूटे अभ्‍यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया जबकि युवा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़कर पहले टेस्ट मैच के लिये अपना मजबूत दावा पेश किया.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

Advertisement

महाशतक से एक कदम दूरी पर खड़े सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई आक्रमण को हमेशा निशाने पर रखने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने यहां भारत और क्रिकेट आस्ट्रेलिया अध्यक्ष एकादश के बीच ड्रा छूटे अभ्‍यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया जबकि युवा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़कर पहले टेस्ट मैच के लिये अपना मजबूत दावा पेश किया.

तेंदुलकर 92 और लक्ष्मण 57 रन बनाकर रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे ताकि बाकी बल्लेबाजों को भी अ5यास का मौका मिल सके। इसके बाद शानदार फार्म में चल रहे रोहित ने भी नाबाद 56 रन की पारी खेली. इस तरह से बारिश के कारण जब दूसरे और अंतिम दिन समय से पहले मैच अनिर्णीत समाप्त घोषित किया गया तथा भारतीय टीम ने छह विकेट पर 320 रन बनाये थे.

भारतीय गेंदबाजों को कल जूझना पड़ा था और अध्यक्ष एकादश ने अपनी पारी छह विकेट पर 398 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी लेकिन आज दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये अच्छा अभ्‍यास किया.

Advertisement

राहुल द्रविड़ ने भी डेढ़ घंटे क्रीज पर बिताकर 45 रन बनाये जबकि गौतम गंभीर ने एक घंटे से अधिक समय तक खेलकर 35 रन की पारी खेली. भारत ने सुबह अपनी पारी शुरू की लेकिन तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किये गये अजिंक्या रहाणे चयनकर्ताओं को प्रभावित नहीं कर पाये और केवल तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गये. उन्होंने तेज गेंदबाज जैक हैबरफील्ड की गेंद पर कैमरून बोयस को कैच थमाया.

पिछली 17 अंतरराष्ट्रीय पारियों से 100वें शतक से महरूम रहे तेंदुलकर ने टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी लय का शानदार नमूना पेश किया जबकि लक्ष्मण ने हमेशा की तरह आस्ट्रेलियाई पिचों पर सहजता से बल्लेबाजी की. इन दोनों को अध्यक्ष एकादश के किसी भी गेंदबाज को खेलने में दिक्कत नहीं हुई.

तेंदुलकर और लक्ष्मण ने चौथे विकेट के लिये जब 133 रन की साझेदारी की थी तब दोनों बल्लेबाजों ने 61वां ओवर समाप्त होने के बाद क्रीज छोड़ने का फैसला किया. तेंदुलकर तब अपने शतक से केवल आठ रन दूर थे लेकिन उन्हें पता है कि क्रिकेट प्रेमियों को उनके इस शतक की नहीं बल्कि टेस्ट मैचों में सैकड़े का इंतजार है. तेंदुलकर ने 135 गेंद खेली और 15 चौके लगाये. लक्ष्मण की 76 गेंद की पारी में नौ चौके शामिल हैं.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर के स्थान के लिये रोहित और विराट कोहली में मुकाबला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली को तरजीह दी गयी थी लेकिन अभ्‍यास मैच में रोहित प्रभावित करने में सफल रहे. कोहली (1) मैदान पर उतरने के तुरंत बाद बोएस को वापस कैच थमा गये लेकिन रोहित ने दूसरे छोर से बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया और कई दर्शनीय स्ट्रोक खेले. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 80 गेंद का सामना करके आठ चौके और एक छक्का लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 23 रन बनाकर नाबाद रहे.

Advertisement
Advertisement