scorecardresearch
 

सचिन का टी-20 के पांचवें सीजन में खेलना तय

मुंबई ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महाशतक जमाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का चार अप्रैल से शुरू होने जा रही टी-20 लीग में खेलना तय है. पांव के अंगूठे में चोट के कारण तेंदुलकर विशेषज्ञों से राय के लिये लंदन चले गये हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मुंबई ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महाशतक जमाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का चार अप्रैल से शुरू होने जा रही टी-20 लीग में खेलना तय है. पांव के अंगूठे में चोट के कारण तेंदुलकर विशेषज्ञों से राय के लिये लंदन चले गये हैं.

Advertisement

मीडिया में इससे पहले कहा गया था कि तेंदुलकर अपनी चोट के इलाज के लिये लंदन चले गये हैं और हो सकता है कि उन्हें सर्जरी करनी पड़े. तेंदुलकर इसीलिये बुधवार रात राहुल द्रविड़ के सम्मान में आयोजित समारोह के लिये भी नहीं पहुंच सके थे.

मुंबई टीम के प्रवक्ता ने कहा, ‘मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सचिन तेंदुलकर टी-20 के पूरे सत्र में खेलेंगे. वह अपनी चोट के इलाज के लिये लंदन गये हैं और 31 मार्च तक वापस आयेंगे और उनकी सर्जरी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है.’ उन्होंने कहा कि सचिन इस टूर्नामेंट के पांचवे सीजन के तीन अप्रैल को चेन्नई में होने वाले उद्घाटन समारोह और चार अप्रैल को चेन्नई के खिलाफ पहले मुकाबले के लिये उपलब्ध रहेंगे.

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी थी, ‘सचिन तेंदुलकर अपने पांव के अंगूठे की चोट को दिखाने के लिये डाक्टर के पास लंदन गये हैं. सचिन के पैर के अंगूठे में काफी समय से दर्द था लेकिन वे लगातार खेलते रहे हैं. यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि वे कब वापस आयेंगे. हो सकता है अंगूठे की सर्जरी की जरूरत पड़े.’

Advertisement

मुंबई ने बयान जारी करते हुए विज्ञप्ति में कहा, ‘टीम के कप्तान तेंदुलकर 31 मार्च 2012 से वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे शिविर से जुड़ेंगे.’ तेंदुलकर की यह चोट एक दशक पुरानी है लेकिन यह बार बार उन्हें परेशान करती रहती है. इसके कारण वह पिछले साल सितंबर में इंग्लैंड में वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाये थे.

इस सीनियर क्रिकेटर को पहले वनडे की टीम से बाहर कर दिया गया था और इसके बाद बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर कहा था कि तेंदुलकर पैर के अंगूठे की चोट की वजह से श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे.

तेंदुलकर ने लंदन में एक विशेषज्ञ से इस चोट की जांच करायी थी और उन्हें चार हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी थी.

चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में भी वह नहीं खेल पाये थे जिसमें कार्यवाहक कप्तान हरभजन सिंह की अगुवाई में मुंबई ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में वापसी की.

लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद उन्होंने फिर वनडे श्रृंखला में आराम किया.

वह सीनियर खिलाड़ियों कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के साथ आस्ट्रेलिया में परिस्थितियों से सांमजस्य बिठाने के लिये पहले ही आस्ट्रेलिया चले गये थे, इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला जारी थी.

Advertisement

तेंदुलकर ने आस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला और फिर त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में हिस्सा लिया. इसके बाद वह बांग्लादेश में एशिया कप में भी खेले जिसमें उन्होंने 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने पिछले रविवार को मीडिया से लंबी बातचीत की. लंदन रवाना होने से पहले वह सोमवार को मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश और नीता अंबानी द्वारा दी गयी पार्टी में उनके निवास पर गये.

Advertisement
Advertisement