scorecardresearch
 

सचिन और पोंटिंग के बाद द्रविड़ भी बने बारह हजारी | सचिन पर विशेष

भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में 43 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन भी पूरे किये. वह सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की दूसरी पारी में 43 रन पूरे करते ही टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन भी पूरे किये. वह सचिन तेंदुलकर और आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं.

द्रविड़ ने पाल हैरिस की गेंद पर मिड आफ पर एक रन लेकर 12,000वां रन पूरा किया. वह हालांकि इसके बाद अगले ओवर में ही आउट होकर पवेलियन लौट गये. इस तरह से अब उनके नाम पर 148 मैच में 53.09 की औसत से 12,000 रन दर्ज हैं जिसमें 31 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं.

द्रविड़ ने यह मुकाम 255वीं पारी में हासिल किया जबकि तेंदुलकर और पोंटिंग ने 247वीं पारी में 12 हजार रन पूरे कर लिये थे. टेस्ट क्रिकेट में अभी सर्वाधिक रन तंेदुलकर ने बनाये हैं जिनके नाम पर पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक 14,440 रन दर्ज थे. उनके बाद पोंटिंग का नंबर आता है जिन्होंने 12,333 रन बनाये हैं.

Advertisement

जहां तक द्रविड़ का सवाल है तो उन्होंने 11977 रन भारत की तरफ से जबकि 23 रन विश्व एकादश की तरफ से बनाये हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया (1972), न्यूजीलैंड (1659), श्रीलंका (1508), इंग्लैंड (1489), वेस्टइंडीज (1408), पाकिस्तान (1236) और दक्षिण अफ्रीका (1189) के खिलाफ एक हजार से अधिक रन बनाये हैं. इसके अलावा उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 979 और बांग्लादेश के खिलाफ 560रन बनाये हैं.

द्रविड़ ने घरेलू सरजमीं पर 67 मैच में 5279 रन और विदेशी धरती पर 81 मैच 6721 रन बनाये हैं.

Advertisement
Advertisement