scorecardresearch
 

फिर नंबर 1 बल्लेबाज बनने के करीब सचिन

टेस्ट में शतकों का अर्द्धशतक पूरा करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चोटी के बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गये हैं. उनके और शीर्ष पर काबिज श्रीलंका के कुमार संगकारा के बीच अब केवल दो रेटिंग अंक का अंतर रह गया है.

Advertisement
X

Advertisement

टेस्ट में शतकों का अर्द्धशतक पूरा करने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फिर से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चोटी के बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गये हैं. उनके और शीर्ष पर काबिज श्रीलंका के कुमार संगकारा के बीच अब केवल दो रेटिंग अंक का अंतर रह गया है.

आईसीसी की जारी अधिकृत विज्ञप्ति के अनुसार सेंचुरियन टेस्ट में शतक जमाने वाले तेंदुलकर के 880 अंक हो गये है और वे दूसरे स्थान पर हैं जबकि शीर्ष पर चल रहे संगकारा के 882 अंक है और भारत के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले जैक कालिस तीसरे स्थान पर आ गये हैं.

भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर खिसक गये हैं. वीवीएस लक्ष्मण (15वें स्थान) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज चोटी के बीस बल्लेबाजों में शामिल नहीं हैं.

Advertisement

आस्ट्रेलिया के माइक हस्सी ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन से आठ पायदान उपर चढते हुए छठे स्थान पर पहुंच गये है. टेस्ट गेंदबाजों में भारत के जहीर खान सातवें और हरभजन सिंह दसवें स्थान खिसक गये हैं. इन दोनों के अलावा भारत से केवल इशांत शर्मा (15वें) ही शीर्ष 20 में शामिल हैं.

चोटी के दो गेंदबाजों में डेल स्टेन और ग्रीम स्वान ने अपना पहला और दूसरा स्थान बरकरार रखा है जबकि उसके बाद मोर्कल और मिशेल जानसन का नंबर आता है. पांचवें स्थान पर जेम्स एंडरसन और पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ छठे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement