scorecardresearch
 

सायना का पहला ओलंपिक मैच सबरीना से

भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल लंदन ओलंपिक खेलों के महिला बैडमिंटन एकल में पदक के अपने अभियान की शुरुआत 28 जुलाई को स्विट्जरलैंड की सबरीना जैकेट के खिलाफ करेंगी.

Advertisement
X
साइना नेहवाल
साइना नेहवाल

भारत की स्टार खिलाड़ी सायना नेहवाल लंदन ओलंपिक खेलों के महिला बैडमिंटन एकल में पदक के अपने अभियान की शुरुआत 28 जुलाई को स्विट्जरलैंड की सबरीना जैकेट के खिलाफ करेंगी.

Advertisement

लंदन ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता के ड्रा लंदन के ओलंपिक पार्क में मुख्य प्रेस सेंटर में डाले गये. सायना को सबरीना और बेल्यिजम की लियान टान के साथ ग्रुप ई में रखा गया है. भारत की 22 वर्षीय खिलाड़ी सायना 2008 के बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.

वह चीनी खिलाड़ियों के साथ स्वर्ण पदक जीतने की प्रबल दावेदारों में शामिल हैं. पिछले महीने लगातार दो खिताब थाईलैंड ग्रांप्री गोल्ड और इंडोनेशिया सुपर सीरीज जीतने वाली सायना को प्री क्वार्टर फाइनल में हालैंड की 14वीं वरीय याओ झी से भिड़ना पड़ सकता है.

दुनिया में पांचवें नंबर की हैदराबादी खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. उन्हें अंतिम आठ में आल इंग्लैंड चैंपियन पांचवीं वरीय टाइन बौन या 12वीं वरीय जापानी सयाका सातो से भिड़ना पड़ सकता है.

Advertisement

पुरुष एकल में दुनिया के नंबर 21 खिलाड़ी पी कश्यप को दसवीं वरीय वियतनामी नगुएन तिएन मिन और बेल्जियम के तान युहान के साथ ग्रुप डी में रखा गया है. राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले कश्यप पहले नगुएन को हरा चुके हैं, जबकि तान के खिलाफ उनका रिकार्ड 1-1 है.

हाल की फार्म को देखते हुए कश्यप को ग्रुप में शीर्ष पर रहकर अंतिम 16 में जापान के आठवीं वरीय केनिची टागो को सामना करना चाहिए. भारतीय जोड़ी का जापानी जोड़ी के खिलाफ 1-2 का रिकार्ड है, जबकि सिंगापुर की जोड़ी के खिलाफ वह तीन बार हार चुकी है. मिश्रित युगल स्पर्धा में वी डीजू और ज्वाला गुट्टा को ग्रुप सी में इंडोनेशिया के तीसरे वरीय तोनतोवी अहमद और लिलियाना नातसीर, डेनमार्क के थामस लेबोर्न और कामिला रेटर जूल और कोरिया के ली योंग डेई और हा जंग युन की जोड़ी के साथ रखा गया है.

दुनिया की चौथे नंबर की इंडोनेशियाई जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को एक बार हराया है, जबकि आठवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क की जोड़ी का ज्वाला और डीजू के खिलाफ 2-0 का रिकार्ड है. कोरियाई जोड़ी के खिलाफ भारतीय रिकार्ड 1-1 है. बैडमिंटन स्पर्धा शनिवार से वेम्बले एरीना में शुरू होंगी.

कुल पांच पुरुष एकल, महिला एकल, पुरूष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल स्पर्धायें होंगी. एकल में केवल 16 ग्रुप विजेता ही प्री क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगे. युगल में चार ग्रुप में से प्रत्येक में से शीर्ष दो क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगे.

Advertisement
Advertisement