ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कल के पहले सत्र को बेहद महत्वपूर्ण करार देते कहा कि भारत को यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतना है तो उसे 300 से अधिक का स्कोर बनाना होगा.
भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 92 रन बनाये हैं और उसकी कुल बढ़त 166 रन हो गयी है लेकिन हरभजन का मानना है कि अभी मैच में काफी खेल बचा हुआ है.
भज्जी ने कहा, ‘हमें कल बहुत अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. आशा है कि (वीवीएस) लक्ष्मण और (चेतेश्वर) पुजारा लंबे समय तक क्रीज पर टिककर बड़ा स्कोर खड़ा करेंगे. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करें. यदि हम 300 से अधिक का स्कोर बनाते हैं तो हमारी जीत के अच्छे अवसर होंगे.’
हरभजन ने कहा कि विकेट आगे बल्लेबाजी के लिये आसान हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘यदि धूप खिलती है तो विकेट (बल्लेबाजी के लिये) आसान हो सकता है. यदि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. यदि हम पहला सत्र निकाल लेते हैं तो हमारी जीत की संभावना बढ़ जाएगी.’
इस ऑफ स्पिनर ने आज दस रन देकर चार विकेट लिये. उन्होंने कहा कि उन्हें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने का इनाम मिला. ‘निश्चित तौर पर जब आप विकेट हासिल करते हो तो अच्छा लगता है. सभी गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. हमें सही क्षेत्र में गेंदबाजी करने का इनाम मिला.’
राहुल द्रविड़ के 200 कैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘द्रविड़ ने बेहतरीन कैच लिया. यह मेरी गेंद पर उनका 50वां कैच है. यह शानदार उपलब्धि है. यदि वह बल्लेबाजी कर रहा होता तो अच्छा रहता लेकिन दुर्भाग्य से वह आउट हो गया.’
हरभजन ने युवा बल्लेबाज पुजारा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘उसने गजब का जज्बा दिखाया. उसने दिखाया कि वह ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता है जिसे अपने खेल के लिये याद किया जाए. उसने कड़ा अभ्यास किया और वह जांबाज खिलाड़ी है. मुझे आशा है कि जिस तरह से उसने घरेलू स्तर पर शतक जड़े वैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सैकड़े लगाएगा.’