भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया कि मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में लगातार दो हार के बाद भारतीय टीम में मतभेद पैदा हो गए हैं.
उन्होंने कहा कि इन अटकलों को लेकर कोई खिलाड़ी चिंतित नहीं हैं. द्रविड़ ने कहा कि सहवाग और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बीच मतभेद और सहवाग को कप्तान बनाने के लिये कुछ खिलाड़ियों के समर्थन की खबरें गलत है. उन्होंने कहा, ‘जब आप खराब खेलते हैं तो हर कोई टीम में गलती तलाशने लगता है.
सहवाग और धोनी के बीच मतभेद की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. टीम में अच्छा माहौल है.’ सहवाग ने ‘द ऐज’ से कहा, ‘जब टीमें हारना शुरू कर देती हैं तो इस तरह की चीजें आने लगती हैं, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं है. हम एक टीम की तरह खेल रहे हैं और ऐसा कोई मतभेद नहीं है.’
इस स्टार सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं इसके अलावा किसी भी चीज पर बात नहीं कर सकता क्योंकि कुछ नियम होते हैं लेकिन आपने मुझसे इसके बारे में पूछा है तो मैं कहूंगा कि यह बकवास है. हम एक इकाई हैं और अगले टेस्ट में भी एकजुट होकर खेलेंगे.’
भारतीय खिलाड़ियों के गो कार्टिंग पर जाने को लेकर हो रही आलोचना के बारे में द्रविड़ ने कहा, ‘विदेश दौरे पर अच्छी बात यह होती है कि आप खबरों से कटे रहते हैं. देश में जो हो रहा है, उसके बारे में आपको पता नहीं होता. अभी तक नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं और हम बेहतर प्रदर्शन की कोशिश करेंगे. टीम का मनोबल ऊंचा है.’
द्रविड़ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्रैड हैडिन की टिप्पणी से भी चिंतित नहीं थे. उन्होंने कहा, ‘हम हैडिन की टिप्पणी से चिंतित नहीं हैं. अगर हमें चिंता ही करनी है तो क्रिकेट के पांच महत्वपूर्ण दिन के बारे में करेंगे. सच कहूं तो किन्हीं और चीजों के बारे में सोचने का समय ही नहीं है.’