आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने कहा कि टी-20 लीग के पांचवें चरण में दिल्ली के अहम खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कप्तान वीरेंद्र सहवाग और वेणुगोपाल राव बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने, केविन पीटरसन और वेलिंग्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के दौरान कलाई में चोट लगा बैठे रास टेलर टी-20 पांच के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं हो पायेंगे. फिंच ने कहा कि इसलिये टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सहवाग, वेणुगोपाल और खुद उन पर होगी और सभी इन खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.
दिल्ली के यहां दूसरे अभ्यास सत्र के बाद फिंच ने कहा, ‘आपको टूर्नामेंट में निश्चित रूप से अच्छी शुरुआत करनी होगी, जिससे फ्रेंचाइजी से काफी दबाव कम हो जायेगा. टूर्नामेंट के बीच के हिस्से के लिये टीम का आत्मविश्वास से भरे रहना काफी अहम है क्योंकि यहीं से आप फाइनल्स के लिये अपनी राह तय कर सकते हो.’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित रूप से टीम के तीन अहम खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी जिससे जिम्मेदारी मुझ पर, सहवाग और वेणुगोपाल पर होगी. हम इन खिलाड़ियों के बिना जितना संभव हो बल्लेबाजी को मजबूत करने की कोशिश करेंगे.’