भारत के स्टार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर विश्व कप के पहले दो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में क्रमश: पांचवें और दसवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे.
बांग्लादेश के खिलाफ उद्घाटन मैच में 175 रन की जोरदार पारी खेलने वाले सहवाग ताजा रैंकिंग में छह पायदान उपर चढ़े हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 120 रन बनाने वाले तेंदुलकर को पांच पायदान का फायदा हुआ है.
भारतीय गेंदबाजों भले ही अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के कारण आलोचना झेलनी पड़ रही हो लेकिन जहीर खान नौ पायदान चढ़कर 14वें, हरभजन सिंह चार स्थान उपर 16वें और मुनाफ पटेल 11 स्थान की छलांग लगाकर 22वें नंबर पर पहुंच गये हैं.
भारत के खिलाफ 158 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान एंड्रयू स्ट्रास को इस पारी से आठ पायदान का फायदा हुआ है और अब वह 13वें स्थान पर काबिज हैं. जो अन्य बल्लेबाज इस सूची में आगे बढ़े हैं उनमें तमीम इकबाल 23वें (तीन पायदान ऊपर), मिसबाह उल हक 32वें (12 पायदान ऊपर), यूनिस खान 44वें (चार पायदान ऊपर) और केविन ओ ब्रायन 52वें (चार पायदान ऊपर) स्थान पर काबिज हैं.{mospagebreak}
आस्ट्रेलिया के शेन वाटसन, दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी, हालैंड के रियान टेन डोएशे और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन सभी ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल की है. वाटसन चार पायदान उपर चढ़कर अपने कैरियर में पहली बार चोटी के दस बल्लेबाजों में शामिल हुए हैं. डुमिनी दो स्थान उपर चढ़े हैं और अब अपने कप्तान ग्रीम स्मिथ और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के साथ संयुक्त 15वें स्थान पर हैं. टेन डोएशे 12 स्थान पर 20वें नंबर पर पहुंच गये हैं. गेंदबाजी में स्टेन चार स्थान उपर चौथी पायदान पर पहुंच गये हैं.
जिन बल्लेबाजों को रैंकिंग में नुकसान हुआ है उनमें विराट कोहली (तीसरे), कुमार संगकारा (आठवें) और गौतम गंभीर (10वें) तीनों एक-एक पायदान नीचे खिसके हैं. जैक्स कालिस छह स्थान नीचे 14वें, गेल पांच पायदान नीचे 15वें और रिकी पोंटिंग छह पायदान नीचे 19वें स्थान पर खिसक गये हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला और एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी सूची में पहले दो स्थान पर काबिज हैं.
स्टेन के अलावा आस्ट्रेलिया के मिशेल जानसन 12 पायदान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर काबिज हो गये हैं. उन्होंने पहले दो मैच में आठ विकेट चटकाये हैं. पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी भी 12 पायदान आगे 11वें स्थान पर पहुंच गये हैं. आस्ट्रेलिया के शाट टैट आठ पायदान की छलांग लगाकर 29वें, इंग्लैंड के टिम ब्रेसनन 11 पायदान उपर 30वें तथा पाकिस्तान के शोएब अख्तर सात पायदान उपर 37वें स्थान पर पहुंच गये हैं.{mospagebreak}
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन पहले दो मैच में लचर प्रदर्शन के कारण 12 स्थान नीचे 24वें स्थान पर खिसक गये हैं. गेंदबाजी में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी शीर्ष पर हैं. उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के मोर्ने मोर्कल और जिम्बाब्वे रेमंड प्राइस का नंबर आता है. आलराउंडर की रैंकिंग में टेन डोएशे चार पायदान उपर पांचवें स्थान पर पहुंच गये है. इस सूची में बांग्लादेश के कप्तान साकिब अल हसन शीर्ष पर काबिज हैं.