इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार रात पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है.
सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में नाइटराइडर्स ने डेयरडेविल्स को 18 रनों से हराकर आईपीएल के पांचवें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली.
हार के बाद सहवाग ने कहा, 'हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. 160 रन का लक्ष्य हासिल करने योग्य था. हमने शुरुआत में दो जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए और अंतिम ओवरों में भी रन बनाने में असफल रहे.'
गौरतलब है कि इस मुकाबले में नाइटराइडर्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 162 रन बनाए. इसके जवाब में डेयरडेविल्स आठ विकेट पर 144 रन ही बना सकी.