वीरेंद्र सहवाग ने उम्मीद जतायी कि आर अश्विन लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे और भविष्य में और पुरस्कार हासिल करेंगे.
अश्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनने के लिये दिलीप सरदेसाई पुरस्कार से नवाजा जायेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अश्विन को पांच लाख रुपये की ईनामी राशि देने के फैसले की प्रशंसा करते हुए भारत के कार्यवाहक कप्तान सहवाग ने कहा कि यह गेंदबाज सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में तीन टेस्ट में 22 विकेट चटकाने के अलावा शतक जड़ते हुए दो मैन आफ द मैच पुरस्कार हासिल किये और उन्हें मैन आफ द सीरीज भी चुना गया.
सहवाग ने कहा, ‘यह उसके लिये सचमुच अच्छा है. मैं अश्विन के लिये खुश हूं क्योंकि उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह काफी अच्छा लग रहा है कि उसके प्रदर्शन की बीसीसीआई ने सराहना की है.’ उन्होंने कहा, ‘भविष्य में वह और पुरस्कार प्राप्त करे. जब आपको सरकार से पुरस्कार मिलता है तो यह काफी बड़ी उपलब्धि होती है.
राष्ट्रीय पुरस्कार जैसे अर्जुन या पदम पुरस्कार प्राप्त करना खिलाड़ी के लिये सबसे बड़ी उपलब्धि होती है.’ सहवाग ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह आने वाले वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि अश्विन ये पुरस्कार भी हासिल करेगा.’