scorecardresearch
 

टीम इंडिया को भारी पड़ रहा है सहवाग का लचर प्रदर्शन

वीरेंद्र सहवाग यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाते हैं तो 26 महीनों और 25 टेस्ट मैच में पहली बार उनका औसत 50 रन प्रति पारी से नीचे गिर जाएगा.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग यदि आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाते हैं तो 26 महीनों और 25 टेस्ट मैच में पहली बार उनका औसत 50 रन प्रति पारी से नीचे गिर जाएगा.

Advertisement

इस तरह की किसी संभावना पर अधिकतर का जवाब हां होगा जिससे पता चलता है कि पिछले चार साल में सहवाग का विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन कितना गिरा है. इस दौरान के आंकड़ों से पता चलता है कि न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के पिछले चार दौरों में सहवाग का औसत 30 तक नहीं पहुंच पाया. उन्होंने 21 पारियों में 500 से कम रन बनाये हैं और केवल दो अर्धशतक जड़े हैं.

महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना को तो छोड़िये, यहां तक कि हरभजन सिंह ने भी इस दौरान उनसे बेहतर प्रदर्शन किया. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि इन 21 पारियों में से 16 बार वह तेज गेंदबाजों के शिकार बने. अब कोई भी तेज गेंदबाज अनुकूल परिस्थितियों में स्विंग के सहारे दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग के विकेट की उम्मीद कर सकता है.

Advertisement

सहवाग का न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक दो पारियों को छोड़ दिया जाए तो कभी अच्छा रिकार्ड नहीं रहा. एडिलेड में 2008 के बाद वह भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर विदेशों में अच्छी पारी नहीं खेल पाये हैं. इस दौरे में हालांकि लेंथ वाली गेंदों ने उन्हें काफी परेशान किया है क्योंकि इससे वह अपने बल्ले को तेजी से कोण बनाकर नहीं घुमा पाते. वह गेंद की जो लाइन लग रही है उस पर भी हिट नहीं कर सकते क्योंकि वह स्विंग हो सकती है. यदि वह हिट करने की कोशिश करते हैं तो गली में कैच जा सकता है.

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के 80 के दशक के तूफानी गेंदबाजों की तरह आस्ट्रेलिया के वर्तमान के तेज गेंदबाज आपको रन बनाने के कम ही मौके मुहैया कराते हैं. वे स्क्वायर कट का मौका दे रहे हैं लेकिन स्क्वायर लेग की तरफ क्लिप करने का मौका बहुत कम दे रहे हैं.’ गेंद की उछाल यदि कमर से नीचे तक हो तो तब भी सहवाग उसे हिट कर सकते है लेकिन आस्ट्रेलिया में उछाल पसलियों की उंचाई तक होती है और ऐसे में वह बैकफुट पर जाकर शाट भी नहीं लगा पा रहे हैं. उन्होंने संयम से काम लेने का फार्मूला बनाया. गेंदों को विकेटकीपर के लिये छोड़ा लेकिन यहां भी आस्ट्रेलियाई गेंदबाज बाजी मार गये.

Advertisement

लासन ने कहा, ‘वीरेंद्र सहवाग कम उछाल वाली पिचों पर चलता है. अधिक उछाल और मूवमेंट वाली पिचों पर उनकी पोल खुल गयी है और वह स्लिप में कैच दे रहे हैं.’ बहरहाल सहवाग ने पिछली बार एडिलेड में 151 रन की पारी खेली थी. वह फिर से ऐसा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन उन्हें इसके लिये 2008 की तरह धर्य से काम लेना होगा.

Advertisement
Advertisement