scorecardresearch
 

लंदन ओलंपिक: पहले ही दौर में चित्त हुए थापा

पहली बार ओलंपिक में रिंग में उतरे युवा मुक्केबाज शिवा थापा को बेंटमवेट के पहले दौर में मेक्सिको के आस्कर वाल्डेज फियेरो ने हराया.

Advertisement
X

पहली बार ओलंपिक में रिंग में उतरे युवा मुक्केबाज शिवा थापा को बेंटमवेट के पहले दौर में मेक्सिको के आस्कर वाल्डेज फियेरो ने हराया.

Advertisement

पदक की उम्मीद माने जा रहे अठारह बरस के थापा को 9-14 से पराजय झेलनी पड़ी.

असम के इस युवा मुक्केबाज ने 56 किलोवर्ग के मुकाबले में रक्षात्मक शुरुआत करके प्रतिद्वंद्वी को हावी होने का मौका दे दिया. तीन मिनट के पहले दौर में वह 2-4 से पीछे था. दूसरे दौर में उसने अच्छी वापसी करके अंतर 6-7 कर दिया.

दूसरे दौर में लग रहा था कि थापा पासा पलट देंगे. उन्होंने दूसरे दौर में कई मुक्के लगाते हुए चार अंक बनाये जबकि आस्कर को तीन अंक मिले.

तीसरे और आखिरी दौर में थापा उस लय को कायम नहीं रख सके. उनके पास आस्कर के मुक्कों का जवाब नहीं था. तीसरे दौर में आस्कर को सात और थापा को तीन अंक मिले.

Advertisement
Advertisement